दरवाजे पर लगी बांदरवाल, देती है आपके घर को डिफरेंट लुक
By: Ankur Mundra Fri, 02 Nov 2018 3:59:31
दिवाली के त्योहार को अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी चाहते है कि दिवाली पर घर को सजाने और निखारने के लिए खरीददारी अभी से ही कर ली जाए। घर की सजावट के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं, जिसमें से एक है बांदरवाल। जी हाँ, बांदरवाल आपके दरवाजे को अलग लुक देती है ही, इसी के साथ आने वाले मेहमान का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करती हैं। ऐसे में आपको चाहिए कुछ ऐसी बांदरवाल, जो आपके घर की सुंदरता में चार चाँद लगा दे। तो आइये डालते है एक नजर इन बांदरवाल पर।