धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

By: Ankur Mundra Wed, 18 Oct 2017 00:01:36

धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

धनतेरस, कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस साल 17 अक्टूबर (मंगलवार) को धनतेरस मनाया जा रहा हैं। यह असमंसज काफी लोगो में बना हुआ है “क्या खरीदारी करे और खरीदारी का उपयुक्त समय क्या है। अगर हम कुछ विशेष चीजो पर ध्यान दे जैसे – ग्रह-राशि, शुभ मुहर्त इत्यदि धनतेरस पर अगर आप राशि के अनुसार शुभ मुहूर्त में खरीदारी कर रहे है तो घर में धनवर्षा और सुख समृद्धि की वर्षा होने की समभावनए काफी बढ़ जाती है। आज आपको राशियों अनुसार धनतेरस पर क्या खरीदारी करें की आप पर धन्वन्तरि माता की कृपा बनी रहे।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# मेष राशि :

मेष राशि वाले लोगों को धनतेरस पर चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहिए। ये उनके लिए बहुत ही लाभकारी होगा।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# वृषभ राशि :

चांदी की मूर्ति और आभूषण खरीदें। इससे आपकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव कम होंगे और परिवार में शांति बनी रहेगी।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# मिथुन राशि :

मिथुन राशि के जातक धन तेरस के दिन पुखराज, चांदी, सोना, कांसे की भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति,हंस का जोड़ा खरीदना शुभ माना जाता है।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# कर्क :

धन तेरस के इस विशेष पर्व पर धन प्राप्ति के लिए आप स्फटिक या चांदी का श्री यंत्र खरीदें फिर कोई और खरीदारी करें तो आपके लिए अत्यंत शुभ और विशेष फल देने वाला रहेगा।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# सिंह राशि :

इस राशि वालों को धनतेरस पर तांबे व कांसे के बर्तन और कपड़ों में से कुछ जरूर खरीदना चाहिए। इनको विशेष फायदा होता है।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# कन्या राशि :

इस राशि के लोगों के लिए चांदी के आभूषण खरीदना शुभ रहेगा। चांदी की माला खरीदना सर्वोत्तम होगा। ऐसा करने से विवाह के योग बनेंगे और बुद्धि ठीक रहेगी।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# तुला राशि :

तुला राशि के जातक धन तेरस के दिन चांदी का श्री यंत्र, आभूषण या सिक्का, तांबा, सोना और कांसे से बनी चीजें, सजावटी सामान खरीदना शुभ माना जाता है।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# वृश्चिक :

तांबा, पंचधातु का पात्र या इनसे बना श्री यंत्र और स्वस्तिक ख़रीदे उसके साथ थोडा सा गेंहू, गुड़ घर लाये फिर कोई अन्य खरीददारी या निवेश करें।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# मकर राशि :

मकर राशि वालों के लिए धनतेरस काफी मायने रखता है। इस दिन इन राशि वाले व्यक्तियों को वाहन, कपड़े या चांदी के आभूषण खरीदना लाभदायक होता है।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# धनु राशि :

इस राशि वालों को धनतेरस के दिन सोने और ताँबे के सिक्के (छोटे) और आभूषण खरीदना बेहद शुभ रहता है।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# कुंभ राशि :

इस राशि के जातकों को स्टील के बर्तन खरीदने चाहिए। स्टील का लोटा या जग खरीदना शुभ रहेगा। इससे आपका डूबा हुआ धन वापिस मिल सकता है।

diwali shopping,diwali,diwali special,diwali special 2017,diwali shopping tips ,दीवाली, धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीददारी

# मीन :

घर के सौंदर्य में वृद्धि करने वाली वस्तुओं की खरीदारी से प्रारंभ कर यदि निवेश किया तो लाभ अवश्य मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com