पुरानी साड़ियो से बनाए ये काम की चीजें, बहुत काम के हैं ये टिप्स

By: Megha Sun, 09 Sept 2018 11:58:29

पुरानी साड़ियो से बनाए ये काम की चीजें, बहुत काम के हैं ये टिप्स

बहुत से लोग पुराने कपड़ो को फेंक देते है। वही कुछ लोग ऐसे होते है जो पुराने कपड़ो का दुबारा से इस्तेमाल करना अच्छे से जानते है। ऐसे में पुरानी साड़ियो के उपयोग से आप दरिया, कुशन कवर, फूटमेट आदि बना सकते है। ऐसा करने से आपके घर का सामान भी तैयार हो जायेगा और पैसे भी बच जायेंगे। यहाँ आज हम आपको बतायेंगे की पुरानी साड़ियो के उपयोग से आप क्या बना सकती हो, तो आइये जानते है इस बारे में.......

* अगर आपकी कोई पुरानी कोई ओर कॉटन की साड़ी है तो उससे आप कुशन कवर बनाएं। इसके अलावा आप अलग-अलग साड़ियों के पीस लेकर कोलॉज में भी कुशन कवर बना सकते है। इससे घर को अट्रैक्टिव लुक मिलेगा।

* आप अपनी रजाई कवर के तौर पर भी इसे इस्तेमाल कर सकते है। एक तो इससे रजाई गंदी होने से बची रहेगी, साथ ही इससे रजाई काफी अच्छी लगेगी।

* अगर आपकी साड़ी जरी की है तो उसके बॉडर को आप कुशन कवर के साइड बॉडर पर लगा सकती है। इससे कुशन कवर की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

household tips,home decoration,decorate your room with saree,decoration tips,used saree use ,पुरानी साडी के उपयोग, घर की साज-सज्जा, डेकोरेशन टिप्स, साज-सज्जा

* बाज़ार से पर्दे लाना बहुत महंगा पड़ता है ऐसे में बेहतर है कि आप अपने घर में पड़ी पुरानी साड़ियों को पर्दों के रूप में इस्तेमाल करें। अपनी दो कलर की साड़ियों को इस तरह मैच करें कि वह आपके घर के पैंट के साथ मैच हो जाएं।

* आप चाहें तो अपनी बहुत पुरानी साड़ी को फ्रेम करके अपनी दीवार पर भी सजा सकते हैं। इससे दीवार काफी अच्छी लगेगी।

* आजकल बनारसी साड़ियों से लोग काफी अच्छी-अच्छी ड्रैसेज बनवा रहे है तो क्यों न इस बार आप भी अपने लिए स्टायलिश कपड़े बनवाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com