बेकार पड़े डिब्बों से सजाएं अपना घर, ले इन टिप्स की मदद

By: Priyanka Sat, 09 Nov 2019 5:54:21

बेकार पड़े डिब्बों से सजाएं अपना घर, ले इन टिप्स की मदद

आपके घर में कई सामान जैसे तेल, प्लास्टिक और टिन के डिब्बों में पैक होकर आते हैं जिन्हें कचरे में फेंक दिया जाता है या कबाड वाले को बेच दिया जाता है।उपयोग में लाये गए इन डिब्बों की मदद से आप कई उपयोगी चीजें बना सकते हैं। इससे आप अपने घर की सुन्दरता बढ़ाने के साथ ही बचत भी कर सकते हैं। मिठाई, पाउडर, तेल आदि के खाली डिब्बों को आप कई काम में ले सकते हैं। जानते हैं ऐसे कुछ तरीकों के बारे में...

ways to use empty boxes,empty boxes uses for house decoration,house decoration from empty boxes,home decor,home decor tips,best out of waste tips,household tips ,हाउस होल्ड टिप्स, हाउस डेकोरेशन टिप्स, खाली  बॉक्स से सजाये अपना घर, होम डेकोर

गमले की तरह इस्तेमाल करें

खाली तेल,घी के डिब्बे को आप घमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इन डिब्बों को गोलाई से काटकर नीचे से एक छोटा छेद कर दें जिससे पानी की निकासी होती रहे,अब आप इसमें मिट्टी डालकर पौधा लगा सकते हैं।आप चाहें तो डिब्बे को गेरूआ रंग सकते हैं इससे यह और सुन्दर लगने लगेगा।

डस्टबिन बना सकते हैं

टिन या प्लास्टिक के बडे डिब्बे को डस्टबिन के रूप में उपयोग कर सकते हैं।इसको आप किसी अच्छे पेपर से सजा दें या ब्राईट कलर से पेंट कर सकते हैं।

ways to use empty boxes,empty boxes uses for house decoration,house decoration from empty boxes,home decor,home decor tips,best out of waste tips,household tips ,हाउस होल्ड टिप्स, हाउस डेकोरेशन टिप्स, खाली  बॉक्स से सजाये अपना घर, होम डेकोर

पेन होल्डर के रूप में

कॉल्ड ड्रिन्क की खाली कैन्स का इस्तेमाल पेन होल्डर के रूप में किया जा सकता है। कैन के ऊपर के भाग को काटकर इस पर रंग कर दें।

टूथब्रश होल्डर बनायें


कोल्ड ड्रिन्क्स की कैन को टूथब्रश होल्डर बनाया जा सकता है। कौन के पीछे एक छेद करके बाथरूम की दीवार पर लगा सकते हैं।

गिफ्ट बॉक्स बनायें

मिठाई के उपयोग किये गये डिब्बों की सहायता से आकर्षक गिफ्ट बॉक्स बनाये जा सकते हैं। मिठाई के डिब्बों को अन्दर से साफ करके सजावटी कागज चिपका दें। आवश्यकतानुसार आप इसमें पार्टिशन भी कर सकते हैं जिससे कई चीजों को इस बाक्स में रखा जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com