घर को सजाने में इस तरह दिखाए अपनी क्रिएटिविटी, देखते रह जाएंगे लोग

By: Priyanka Tue, 21 Jan 2020 3:37:00

घर को सजाने में इस तरह दिखाए अपनी क्रिएटिविटी, देखते रह जाएंगे लोग

क्रिएटिविटी का कोई एक पैमाना नहीं होता ।अगर आपके अंदर कोई क्रिएटिविटी है तो आप ऐसी ऐसी चीजों को एक नया लुक दे सकती हैं। जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते। हम यहां कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे ,जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ अपनी क्रिएटिविटी पावर को बढ़ा सकते हैं।

creativity in decorating home,decorating home,home decor tips,decorating home with candles,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, कैंडल,क्रिएटिविटी

कैप कैंडल्स

कोलड्रिंक की कांच की बोतलों को तोह फिर भी हम इस्तेमाल कर लेते हैं ,लेकिन उनके ढक्कनो को अक्सर कूड़े में फेंक देते हैं। पर अब ऐसा नहीं करें। घर पर पड़े वैक्स कलर्स यानी बच्चों वाले कलर को कंटेनर में अलग-अलग पिघलाएं।हर पिघले हुए वैक्स को तीन से चार ढक्कनों में डालें। ध्यान रखें कि मॉम डालने से पहले ढक्कनों में धागा किसी होल्डर की मदद से लगाएं, ताकि मोम जमने के साथ उसमें धागा भी चिपक जाए।

ऑरेंज पील कैंडल्स

मौसमी या संतरा खाने के बाद जाहिर सी बात है आप उनका छिलका कूड़े में फेंकते होंगे। पर इस आईडिया के बाद शायद ही आप ऐसा करें। मौसमी या संतरा दो भागों में कांटे और उनके अंदर का पल्प हटाकर के धागे को फोल्डर की सहायता से निकली हुई डालें। और सूखने के लिए रख दें । पार्टी आदि में अगर आप इन कैंडल्स से घर से जाएंगे तो यह अलग ही लुक देगा ।साथ ही संतरे की सुगंध घर को महकाएगी भी ।

creativity in decorating home,decorating home,home decor tips,decorating home with candles,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, कैंडल,क्रिएटिविटी

दरवाजे का कॉर्नर शेल्फ

पुराने और बेकार हो चुके लकड़ी के दरवाजे को कबाड़ी को बेचने के बजाय आप इन्हें दोबारा से पेंट कर उसे दीवार के कोने के हिसाब से दो भागों में बांटें और मोड़ कर चिपका दें ।इनकी जोड़ों के बीच लकड़ी का पतला और आधा गोल फट्टा लगा दें। इसके लिए खाती की मदद लें इस फट्टे को भी दरवाजे के रंग में रंगे ।अब एक कोने में इसे दीवार से सटा कर रखें और उन पर कोई भी डेकोरेटिव पीस सजाएं।

कप कैंडल्स

पुराने हो चुके बोन चाइना कप को फेंकने से अच्छा है कि सुंदर सा कैंडल होल्डर बनाया जाए। अगर आपके पास बोन चाइना की खूब सारी कप है तो कैंडल होल्डर बनाकर किसी खास मौके पर इनसे घर सजा भी सकते हैं ।बस करना यही है कि कपड़ों की संख्या के हिसाब से मॉम पिघलाकर कप के अंदर धागा होल्डर की मदद से रखें । और मोम कप में डालें । जमने के लिए ठंडी जगह पर रख दें इस तरह आपने कप कैंडल्स तैयार हो जायेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com