दीवारों से बनाए घर को आकर्षक, सजाएं कुछ इस तरह
By: Priyanka Fri, 28 Feb 2020 3:42:13
विशेष रूप से सजाई गई घर की कोई एक दीवार आपके घर के बारे में सबकुछ बयां कर देती है। आज कल दीवारों को सजाने के लिए हमारे पास कई विकल्प मौजूद है , यहां हम आपको ऐसे ही विकल्पों के बारे में बताने जा रहें है।इन तरीको के इस्तेमाल से आपके घर की दीवारे बोल उठेंगी।तो आइये जानते है ।
फ़्लोरल पैटर्न्स
यदि आप घर को ताज़गी से भर देने के इच्छुक हैं तो उस ख़ास दीवार को बड़े फ़्लोरल डिज़ाइन या छोटे फ़्लोरल पैटर्न्स से सजाएं। हल्के रंगोंवाले फूलों की डिज़ाइन से आपका घर गुलज़ार हो जाएगा।
एक डार्क दीवार करेगी कमाल
यदि आपके घर की दीवारें हल्के रंगोंवाली या सफ़ेद रंग की हों तो किसी एक दीवार को गहरे रंग से पेंट करें। आजकल डार्क ब्लू और डार्क ग्रे चलन में हैं। फिर उस दीवार पर एक ख़ूबसूरत फ्रेम या कोई आर्ट पीस लगा दें।
मेटैलिक जादू
कॉपर, ब्रॉन्ज़, सिल्वर, गोल्ड इन दिनों घर की विशेष दीवार को हाइलाइट करने के लिए इन मेटैलिक रंगों को काफ़ी पसंद किया जाता है। इनमें से अपने पसंदीदा रंग से दीवार पेंट कराने के बाद लकड़ी की सजावटी चीज़ों से इस दीवार को सजायें।
टेक्स्चर आज़माएं
यदि एक्सपेरिमेंट पसंद करनेवालों में से है तो से टेक्स्चर्स आज़माएं। आप वेनेशियन प्लास्टर ट्राय करें, जिससे मल्टीडायमेंशनल लुक मिलता है। आप ग्रेनिंग इफ़ेक्ट भी पा सकते हैं। वुड-ग्रेन फ़िनिश वाली दीवारें कमाल की लगती हैं।
वालपेपर
कई लोग दीवारों को अलग ढंग से पेंट कराने से झिझकते हैं। यदि आप भी उन्हीं लोगों में हैं तो आप वॉलपेपर के इस्तेमाल से अपने घर को नया लुक दे सकते हैं। वॉलपेपर चुनते समय यह ध्यान रखें कि वो आपके घर की बाक़ी दीवारों के रंगों से मेल खाते हों। यदि आप थोड़ा रचनात्मक बनना चाहते हैं तो मज़ेदार पैटर्न्स वाले वॉलपेपर्स चुन सकते हैं, जैसे ब्रिक बॉल या कोई जियोमेट्रिक शेप्स।