बालकनी को सजाएं इन पौधों से, दे अपने घर को नया लुक

By: Priyanka Tue, 05 Nov 2019 1:43:53

बालकनी को सजाएं इन पौधों से, दे अपने घर  को नया लुक

बालकनी वो जगह है जहाँ आप कुछ आराम के पल बिताते हैं, चाय की चुस्कियों के बीच आप अपने परिवार वालों के साथ गपशप करते हैं। सर्दियों में धूप सेकने की सबसे अच्छी जगह घर की बालकनी होती है। साथ ही साथ बालकनी घर को एक अलग रूप[ देती है और घर की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। बस जरूरत है आपकी बालकनी की थोड़ी सी देखभाल करने की। बालकनी में कई बदलाव कर सकतें हैं जिससे उसे और सुन्दर बनाया जा सके। आज कल बालकनी में पौधे उगाने का काफी चलन है। ऐसा करने से आपकी बालकनी पहले से ज्यादा सुन्दर लगेगी और यदि आप किचेन गार्डन लगाना चाहते हैं तो कम स्पेस में जरूरत की सब्जियां भी उगा सकेंगे। आइये जानते हैं बालकनी में लगाए जाने वाले कुछ पौधों के बारे में जिनसे आप अपनी बालकनी को एकदम नया बना सकतें हैं।

balcony decor,home decor tips,home decor,plants for balcony,balcony plants,tips to plant plants in balcony,household tips ,बालकनी के लिए पौधे, होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स, बालकनी को सजाये इन पौधों से

गेंदा :

गेंदा कम पानी में लगने वाला एक बहुत ही अच्छा पौधा है। बाजार में कई किस्मों के गेंदा के बीज मिलते हैं। आपके पास यदि गेंदा के फूल हैं तो आप उन्ही फूलों से नयी पौध तैयार कर सकतें हैं। गेंदा के फूल बारिश के मौसम में लगाए जाते हैं और इनमे फूल सर्दियों में आतें हैं।

पेटूनिया:

पेटूनिया कम तापमान में उगने वाला पौधा है। इन्हे छह से आठ घंटे की तेज की तेज धूप भी चाहिए होती है। इन्हे पानी की भी कम जरूरत होती है। अगर एक दो दिन पानी नहीं दिया तब भी ये पौधा आसानी से जीवित रह सकता है

balcony decor,home decor tips,home decor,plants for balcony,balcony plants,tips to plant plants in balcony,household tips ,बालकनी के लिए पौधे, होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स, बालकनी को सजाये इन पौधों से

मॉर्निंग ग्लोरी

ये फूल गुलाबी, नीले, बैंगनी तथा सफेद रंगो में खिलते हैं। इन पौधों को कम पानी के साथ ही तेज धूप की भी जरूरत होती है। छांया वाली जगह ये पौधे आसानी से बढ़ते हैं।

क्रिसेंथमम

गुलदाउदी की तरह दिखने वाले ये फूल बहुत ही सुन्दर लगते हैं और बिना किसी ज्यादा मेहनत के जल्दी ही बढ़ने लगते हैं। ये पीले,लाल,बैंगनी और गुलाबी रंगों में खिलते हैं। तेज धूप में भी ये पौधे आसानी से लग जाते हैं।

पैन्सी

इन्हे हंसने वाले पौधे भी बोला जाता है क्योंकि इनकी पत्तियां ऐसी दिखाई देती हैं। यह बहुत सारे रंगो में खिलते हैं। इनको हलकी छाया वाली जगह पर लगाएं तो फूल काफी मात्रा में आते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com