डांसिंग बेलेरिना की मदद से कुछ इस तरह सजाये अपना घर
By: Megha Thu, 19 July 2018 2:21:50
घर को सजाने के लिए लोग के नही करते है। इसके लिए महंगे शोपिसेस लगवाते है। महंगी महंगी चीजों को खरीदकर घर को सजाते है। जिससे उनका घर सुंदर तो लगता है लेकिन पैसा बहुत खर्च हो जाता है, इन पीसेस के टूट जाने का डर बना रहता है। इससे अच्छा है की घर में बेकार पड़ी चीजों के इस्तेमाल करके घर को सुंदर बनाया जाये। इससे आपका घर भी सुंदर बनेगा और साथ ही पैसे भी ज्यादा नही लंगेगे। साथ ही कुछ नया सिखने को भी मिलेगा। आज हम आपको डांसिंग बेलेरिना की मदद से घर को सुंदर बनाने के तरीके के बारे में बतायेंगे। तो आइये जानते है इसको बनाने के बारे में...
बेलेरिना बनाने का सामान
टिश्यू पेपर(रंग आपकी पसंद के अनुसार)
तांबे के तार
केंची और धागा
बेलेरिना बनाने की विधि
- सबसे पहले तांबे की बारीक तार की मदद से बैलरीना की बॉडी तैयार करें। एक लंबी तार लेकर उसे मोड ले फिर उसके जुड़े हुए हिस्से को राउंड शेप में रखकर अच्छे से रोल करें।
- अब टिशू पेपर लेकर उस तार से बनी बैलरीना की बॉडी को अच्छे से कवर कर लें।
- फिर टिशू पेपर की मदद से बैलरीना की ड्रैसेज तैयार करें। ड्रैसेज को आप अपनी मर्जी से कैसे भी तैयार कर सकते हैं।
- तैयार करने के बाद अब इस टिशू ड्रैस को बैलरीना की बॉडी पर लगाकर धागे से अच्छी तरह बांध लें।
- अब ऐसे ही 8-10 बैलरीना डॉल तैयार करें। फिर इन्हें घर की डैकोरेशन में इस्तेमाल करें।
नोट :
डांसिंग बेलेरिना को घर की छत या मेनगेट, या किसी शादी या पार्टी में लगाकर सजा सकते है। इससे घर को लुक मिलेगा और साथ ही घर की सुन्दरता भी बढ़ेगी।