वॉशिंग मशीन के ड्रायर में कभी ना सुखाएं इन्हें, बना रहता है ख़राब होने का खतरा

By: Ankur Thu, 28 Mar 2019 1:07:23

वॉशिंग मशीन के ड्रायर में कभी ना सुखाएं इन्हें, बना रहता है ख़राब होने का खतरा

आज के समय में हर घर में कपडे धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है और इन कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए मशीन के ड्रायर को काम में लिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ कपडे ऐसे होते है जिन्हें मशीन के ड्रायर में सुखाना भरी पड़ सकता हैं क्योंकि इससे उनके खराब होने का डर बना रहता हैं। तो आइये आज हम जानते है उन कपड़ों के बारे में जिन्हें वॉशिंग मशीन के ड्रायर में कभी नहीं सुखाना चाहिए।

* मोजे कभी न सुखाएं

मोजे को कभी भी मशीन में न ही धुलें और न ही सुखाएं। इससे वो बेकार हो जाते हैं क्योंकि उनकी इलास्टिक ढीली पड़ जाती है। आप चाहें तो मेश बैग का इस्तेमाल करके इन्हें धुल सकते हैं। मेश बैग, एक विशेष प्रकार के बैग होते हैं जो मशीन के अंदर किसी अन्य कपड़े के रूप में जाते हैं लेकिन मोजे को सुखा देंगे और उन्हें उसी स्थान पर बना रहने देंगे।

* जिप वाले कपड़े

जिन कपडों में चैन लगी हुई होती है उन कपड़ों को कभी भी न सुखायें । अगर आप कभी सुखायें भी तो चैन को गलती से भी खुला न छोड़ें। साथ ही उन्हें ड्रायर में मरोड़े नहीं।

clothes washing tips,clothes not to wash in dryer ,वाशिंग मशीन टिप्स, वाशिंग मशीन ड्रायर टिप्स, ड्रायर में ख़राब होने वाले कपडे, ड्रायर से जुड़े टिप्स

* जींस को कभी न डाले

आपको जींस को धुलने और फिर उसे सुखाने में दिक्कत महसूस होती होगी, यही वजह है कि आपने वांशिग मशीन और ड्रायर लिया। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशीन में जींस को सुखाने और धुलने से उसका रंग हल्का पड़ जाता है।

* बाथिंग सूट

इन सूट को अक्सर बीच पर गर्मी के दिनों में पहना जाता है। अगर आप इन्हें ड्रायर में सुखा देंगे तो यह टूट सकता है या इनकी बनावट बिगड़ सकती है। इसके अलावा, इसे मशीन में धुलने से इसके धागे भी ढीले पड़ जाते हैं और फीटिंग भी खराब हो जाती है।

* कैशमेयर कपड़ा

हर लडक़ी को लगता है कि ये कपड़ा उस पर बहुत फबता है। लेकिन अगर आप इसे मशीन में धुलकर ड्रायर में सुखा देगी तो आपको इसकी फीटिंग में काफी अंतर नजऱ आएगा और ये बेकार भी हो जाएगा। इसलिए, माइल्ड सोप से हाथ से ही इसे धुलें।

* तौलिया

तौलिया को मशीन में वांशिग पाउडर के साथ धुलने पर वो सिकुड़ जाती है और उसके धागे भी टाइट हो जाते हैं। आप कोशिश करें कि उसे मशीन में न सुखाएं।

* टाइट फिटिंग वाले कपड़े

टाइट पहले से ही फीटिंग वाले होते हैं। आप उन्हें कभी भी ड्रायर में न सुखाएं, वरना वो और भी टाइट हो जाते हैं और फिर पहनने के दौरान दिक्कत देते हैं।

* लेडिज ब्रा

महिलाओं को कोशिश करनी चाहिए कि वो अपनी ब्रा को हाथ से ही धोयें। मशीन में धुलने और ड्रायर में सुखाने से इसकी फीटिंग खराब हो जाती है।

* जडाऊ वर्क कपड़े

अगर कोई भी कपड़ा जडाऊ है जिसमें पत्थर या जरदोज़ी का काम हो, तो आपको उसे न ही मशीन में धुलना चाहिए और न ही ड्रायर में सुखाना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com