घर या ऑफिस के फर्नीचर का रखे ख्याल, इन घरेलू उपायों की मदद से

By: Priyanka Sun, 03 Nov 2019 3:07:48

घर या ऑफिस के फर्नीचर का रखे ख्याल, इन घरेलू उपायों की मदद से

आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में अक्सर हम घर या ऑफिस की कुछ चीजों (जैसे फर्नीचर, सोफा, आदि) पर ध्यान नहीं दे पाते है। जिसकी वजह से ये चीजें अपनी चमक खोने लगते है। ऐसे में आज हम आपसे बात कर रहे है घर या ऑफिस में रखे फर्नीचर के बारें में। आज कल बाजार में मिलने वाले फर्नीचर मजबूत और टिकाऊ तो होते है लेकिन अगर सही समय पर उनकी देखभाल न की जाये तो उनमें दीमक लगने लगती है या वो अपनी चमक खोने लगते हैं। तो सबसे बड़ा सवाल मन में उठता है कि आखिर इनकी देखभाल कैसे की जाए। तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब ले कर आए है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारें में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने ऑफिस या घर के महंगे फर्नीचर का ख्याल रख सकते हैं।

expensive furniture,cleaning methods,cleaning tips,home decor,household,cleaning,furniture cleaning,furniture care tips ,होम डेकोर, फर्नीचर साफ करने के तरीके, फर्नीचर क्लीनिंग टिप्स

लेदर का फर्नीचर

अगर आपका फर्नीचर लेदर का है और उसमे दाग लगे हुए हैं तो एक आसान तरीका है, थोड़ा सा टूथपेस्ट लीजिये और एक ब्रश की सहायता से फर्नीचर पर लगा दीजिये, याद रखिये टूथ पेस्ट को कम से कम एक घंटे तक लगा रहने दें उसके बाद ही साफ पानी के कपडे से फर्नीचर को पोंछ दीजिये। आपका फर्नीचर पहले की तरह ही चमचमा उठेगा। लेदर फर्नीचर को धूल के साथ साथ नमी से भी बचाइए। अगर आपका सोफा लेदर का है और एसी के सामने रखा हुआ है तो सोफे की जगह चेंज कर दें.


expensive furniture,cleaning methods,cleaning tips,home decor,household,cleaning,furniture cleaning,furniture care tips ,होम डेकोर, फर्नीचर साफ करने के तरीके, फर्नीचर क्लीनिंग टिप्स

लकड़ी के फर्नीचर पर निम्बू का इस्तेमाल

लकड़ी के फर्नीचर पर जमी चिकनाई दूर करने के लिए हलके से निम्बू के रस में बिलकुल थोड़ा सा कपड़े धोने वाला सर्फ मिला लें और साफ कपडे से फर्नीचर पर लगा दें, लगभग आधे घंटे बाद एक साफ गीले कपड़े से फर्नीचर को पोंछ दें। अगर दाग अभी भी नहीं जा रहे तो आप बर्तन धोने वाले साबुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ओलिव आयल का प्रयोग

अपने महंगे फर्नीचर को गन्दा होने से बचाने के लिए आप ओलिव आयल का प्रयोग भी कर सकते हैं। एक साफ सूती कपड़े पर हल्का सा ओलिव आयल लगा कर फर्नीचर पर लगा दीजिए,यदि दाग भी हैं तो आप स्टील के स्क्रबर का प्रयोग भी कर सकते हैं। कुछ देर आयल को लगे रहने के बाद आप साफ कपडे से पोंछ लीजिये,याद रखिये लकड़ी के फर्नीचर पर पानी का प्रयोग कम से कम करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com