Christmas 2018: क्रिसमस पर अपने करीबियों और दोस्तों को भेजें ये मैसेजेस, ऐसे कहें Merry Christmas
By: Priyanka Maheshwari Tue, 25 Dec 2018 11:17:59
Christmas हर साल 25 दिसंबर (December 25) को मनाया जाता है। ईसा मसीह (Isa Masih) या यीशु के जन्म की खुशी में क्रिसमस डे (Christmas Day) मनाया जाता है। इसे बड़ा दिन (Bada Din) भी कहते हैं। क्रिसमस (Christmas) का नाम भी क्रिस्ट (Christ) से पड़ा। बाइबल में जीसस की कोई बर्थ डेट नहीं दी गई है, लेकिन फिर भी 25 दिसंबर को ही हर साल क्रिसमस मनाया जाता है। इस तारीख को लेकर कई बार विवाद भी हुआ। लेकिन 336 ई। पूर्व में रोमन के पहले ईसाई रोमन सम्राट (First Christian Roman Emperor) के समय में सबसे पहले क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया गया। इसके कुछ सालों बाद पोप जुलियस (Pop Julius) ने आधिकारिक तौर पर जीसस के जन्म को 25 दिसंबर को ही मनाने का ऐलान किया।
क्रिसमस (Christmas) के दिन लोग चर्च में प्रेयर करते हैं। साथ ही लोग घूमते-फिरते पार्टी करते और बच्चों को गिफ्ट देते हैं। क्रिसमस के आते ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। आप कहीं अपने दोस्तों और परिवार वालों को क्रिसमस मैसेज करने में लेट ना हो जाएं, इसीलिए हम आपको क्रिसमस के सबसे पॉपुलर और लेटेस्ट मैसेजेस (Christmas Messages) बता रहे हैं, जिन्हें आप फटाफट शेयर कर सकते हैं।
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूं!
Merry Christmas
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है!
Merry X Mas 2018
लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
Merry Christmas 2018
क्रिसमस मौका है प्यार और उत्सव का।
आपको और आपके प्रियजनों को मेरी क्रिसमस!
आपका जीवन उत्साह, प्यार, शांति और अच्छाई से भरा रहे।
इस पवित्र मौसम की शुभकामनाएं, मेरी क्रिसमस!
यह क्रिसमस आपके लिए उत्साह, प्यार और खुशियों से भरा हो,
आने वाला साल आपके लिए खुशी और संतोष लाए।
मेरी क्रिसमस!