सिरके से करे घर की सफाई

By: Kratika Sun, 27 Aug 2017 1:04:22

सिरके से करे घर की सफाई

घर को साफ़ रखने के लिए हम कुछ न कुछ घरेलु नुस्खे अपनाते रहते है, जिससे घर चमक उठे। उन्ही कुछ नुस्को में एक नाम सिरका का भी आता है। चाहे बात किचन, बाथरूम, बाहर या फिर किसी समान को साफ करने की हो, सिरका हर जगह प्रयोग किया जा सकता है। आइये जानते हैं घर की सफाई में सिरका के 7 उपयोग -

1.अगर आपका किचन सिंक ब्लॉरक हो चुका है, तो उसमें आधा कप सिरका, बेकिंग सोडा और नमक डालें। इससे जितनी भी गन्दगी किचन सिंक में जमा होगी, वह सब दूर हो जाएगी।

2.अगर किचन से गंदी बदबू आ रही हो, तो उसे दूर करने के लिए एक बर्तन में पानी लें और उसमें सिरका डाल कर उबाल दें। इससे किचन से आ रही बदबू दूर हो जाएगी।

3. बाथटब और वॉश बेसिन से दाग को हटाने के लिए एक टिशू पेपर को सिरका में भिगो दें और उसे बेसिन पर फैला कर रखें। उसके बाद सिरका को फिर से बेसिन में डालें और उसे स्पॉंेज से स्क्रेब करें।

household tips,uses of vinegar,7 tips to use white vinegar for cleaning house,vinegar as cleanser,benefits of using cleanser,tips to keep house clean

4. बाथरूम में शावर कई दिनों से अगर ब्लॉनक हो गया है या पानी कम आता है, तो उसे खोल कर आधे कप पानी और सिरका में भिगों दें। इससे सारी जमी मैल साफ हो जाएगी और पानी दुबारा तेज आने लगेगा।

5. साफ टॉयलेट को बरकरार रखने के लिए, थोड़ा सा सिरका डाल कर उसके ऊपर से बेकिंग सोडा छिड़क दें। फिर उसे ब्रश की सहायता से स्क्र ब करें और फ्लश चला दें।

6. सिरेमिक टाइल को साफ करने के लिए अगर आधी बाल्टीड में थोडा सा सिरका डाल कर पोंछा लगाया जाएगा, तो वह चांदी जैसे चमक उठेगें।

7. छोटी सी बाल्टीो में पानी लें और उसमें एक कप सिरका मिलाएं। अब उसमें अखबार को डिप कर के आराम से खिड़कियों को पोंछा जा सकता है। उसके बाद उन्हीं खिड़कियों को सूखे अखबार से पोंछ दीजिये, जिससे वह धूल-मिट्टी औद अन्यस दाग से साफ हो जाएं।

ये कुछ खास सिरका के टिप्स है जिनसे घर को आसानी से साफ किया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com