बरतनों की चमक बरक़रार रखने के है ये 6 अचूक उपाय

By: Kratika Thu, 17 Aug 2017 1:40:10

बरतनों की चमक बरक़रार रखने के है ये 6 अचूक उपाय

वैसे अब बर्तन धुलना उतना कठिन काम रह नहीं गया है जितना पहले समय में होता था। अगर आप रेगुलर बर्तन धोती हैं तो कई बातों का ध्‍यान रखना आवश्‍यक होता है। आइये जानते हैं कुछ आसान टिप्‍स जिससे आपके बरतन बने रहेंगे हमेशा चमचम।

# बरतनों को खाना खाने के बाद तुरंत ही पानी से एक बार धो दें और फिर उसे सिंक में रखें। ऐसा करने से उन पर बैक्‍टीरिया नहीं जमा हो पाता और ना ही उनमें जूठन चिपका रहता है।

6 tips to clean your utensils,dish washing tips,household tips in hindi,utensils cleaning tips

# बरतनों पर साबुन लगाने से पहले उन में मौजूद खाद्यपदार्थों को साफ कर डस्टबिन में डाल दें।

# बरतनों को धोने वाले स्‍पंज में बैक्‍टीरिया छिपका रहता है इसलिये उसे यूज़ करने से पहले बहुत ही अच्‍छी तरह से धोएं। साथ ही उसको समय समय पर बदलती रहें।

# बरतन साफ करने के बाद उन्हें कैमिकल सैनिटाइजर में डुबोएं, क्योंकि साधारण साबुन से बरतनों की चिकनाई तो उतर जाती है पर बैक्टीरिया नहीं मरते।

# बरतनों को धोने के लिये गरम पानी का उपयोग करें, खासतौर पर कांच के बरतनों को। इससे उस पर लगी ग्रीस और गंदगी आराम से निकल जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com