इन 5 तरीकों से करें सोफे की सफाई, लगेंगे बिल्कुल नए जैसे

By: Priyanka Fri, 03 Jan 2020 2:15:30

इन 5 तरीकों से करें सोफे की सफाई, लगेंगे बिल्कुल नए जैसे

सोफा सेट घर के इंटीरियर डेकोरेसन का जितना महत्वपूर्ण हिस्सा होता है उतना ही मुश्किल इनकी देखभाल करना होता है। दरअसल सोफा लगातार इस्तेमाल में आने वाला फर्नीचर है, जिसके चलते वह जल्दी गंदा हो जाता है। आज हम आपको बताएगें कि किस तरह से बिना एक्सपर्ट की मदद लिए आप घर पर खुद ही सोफा साफ कर सकते हैं।

5 ways to clean the sofa,cleaning sofa tips,tips to clean sofa,sofa set cleaning,household tips,home decor tips ,होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, सोफा साफ़ करने के 5 तरीके

वेक्यूम क्लीनर

आपका सोफा कपड़े, लैदर या किसी अन्य चीज से बना है लेकिन सबसे पहले आपको अपना सोफा वेक्यूम क्लीनर के साथ साफ करना चाहिए। इससे सोफे की सतह पर जमी हुई धूल व मिट्टी बड़ी आसानी से साफ हो जाती हैं। इतना ही नही वेक्यूम क्लीनर सोफे के हर हिस्से को अच्छे से साफ कर देता है।

फैब्रिक वाले सोफे की सफाई

फैब्रिक वाले सोफे की सफाई के लिए 6 टीस्पून नहाने के साबुन का चूरा एक कप उबलते पानी में डालें। इसमें दो छोटे चम्मच अमोनिया या सुहागा मिला ले। ठंडा होने पर एगबीटर या फिर हाथ से ही झाग बनाएं।इस झाग को साफ कपडे या स्पंज में लगाकर फैब्रिक के ज्य़ादा मैले हिस्से को साफ करें, फिर गुनगुने पानी में स्पंज भिगोकर निचोडे और फिर से कपडे को साफ करें। एक साथ पूरे कपडे पर झाग न फैलाएं। साफ हिस्से को धूप में नहीं, बल्कि पंखे की हवा में सुखाएं।

ट्रीट करी हुई जगहों को एक साफ, सूखे ब्रश से ब्रश करें

साफ करने के बाद माइक्रोफाइबर थोड़ा सा सख्त हो जाता है पर ब्रश करने से उसकी सामान्य संरचना वापस आ जाती है।

5 ways to clean the sofa,cleaning sofa tips,tips to clean sofa,sofa set cleaning,household tips,home decor tips ,होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, सोफा साफ़ करने के 5 तरीके

स्पंज व कपड़ा

लेदर व वेल्वेट को साफ करने के बाद सोफे की पाइप, साइड को स्पंज या किसी मुलायम कपड़े के साथ साफ करें। इतना ही नही सोपे की पूरी गद्दी को साफ करने की जगह उस जगह को ही साफ करें जहां पर दाग लगे हुए हैं। जिन जगहों पर दाग है वहां पर साबुन, फिटकरी व गुनगुने पानी का मिश्रण बना कर स्प्रे करके साफ करें। वहीं अगर सोफा लेदर का है तो इस मिश्रण में ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें।

लेदर सोफे की सफाई

लेदर सोफे को साफ करने का एकमात्र तरीका यही है कि आप इसे हलके क्लीनर से साफ करें।आप चाहे तो मैन्युफैक्चरर द्वारा बताए गए क्लीनर भी खरीद सकते हैं।सोफा को सॉफ्ट ब्रश से वैक्यूम क्लीन करेें। इस बात का ख्याल रखें कि क्लीनर फर्नीचर पर जमा सारी धूल को अच्छी तरह साफ कर दे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com