कारपेट की सफाई करना अब होगा आसान, आजमाए ये 5 तरीके
By: Priyanka Sat, 23 Nov 2019 3:24:50
सर्दियों में कारपेट न केवल परफेक्ट लुक देने के लिए बिछाये जाते हैं, बल्कि ये सर्दियों में ठंडे फर्श से हमारे पैरों की सुरक्षा भी करते हैं। बार- बार पैर पड़ने से कारपेट जल्दी गंदे दिखने लगते हैं और इन्हे आसानी से साफ़ भी नहीं किया जा सकता। आइये हम आपको बताते है आप अपने पसंदीदा कारपेट को कैसे साफ़ रख सकते हैं-
कारपेट ब्रश का इस्तेमाल
कारपेट की सफ़ाई के लिए कारपेट ब्रश का इस्तेमाल करें। इसे कारपेट की विपरीत दिशा में रगड़ें। इससे धूल जल्दी साफ़ होगी।
वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल
कारपेट को साफ़ रखने के लिए इसे रोज़ाना वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें। यदि रोज़ सफ़ाई करना संभव न हो, तो हर दूसरे दिन सफ़ाई करें।पानी में डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं और इससे कारपेट पोंछें। डिटर्जेंट को अच्छी तरह साफ़ करने के लिए एक बार सादे पानी से भी कारपेट को पोंछें।कारपेट को गीले कपड़े से पोंछने के तुरंत बाद इस पर सूखा कपड़ा घुमाएं, ताकि कारपेट पर लगा पानी अच्छी तरह सूख जाए।
कारपेट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल
कारपेट पर लगे दाग़ तुरंत साफ़ करें, वरना सूखने के बाद ये दाग़ स्थाई हो सकते हैं और इन्हें निकालना मुश्किल हो सकता है। कारपेट को स्टेनप्रूफ (दाग़रहित) रखने के लिए कारपेट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें।
शैंपू का इस्तेमाल
कारपेट को धूल-मिट्टी से बचाने की हर मुमकिन कोशिश करें, क्योंकि इससे कारपेट जल्दी ख़राब होता है।कारपेट को अच्छी तरह साफ़ करने के लिए साल में एक बार कारपेट शैंपू ज़रूर यूज़ करें। इसके लिए प्रोफेशनल कारपेट क्लीनर की मदद लें।
इलेक्ट्रिक ड्रायर का इस्तेमाल
कारपेट को धोने के बाद इसे तेज़ धूप में सुखाएं या इसे सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रायर का इस्तेमाल करें, वरना गीलेपन से कारपेट ख़राब हो सकता है।