इन 5 कारगर उपायों से मिलेगी घर को मकड़ियों से आजादी

By: Priyanka Wed, 22 Apr 2020 4:50:31

इन 5 कारगर उपायों से मिलेगी घर को मकड़ियों से आजादी

घर में लगे मकड़ी के जाले देखने में तो खराब लगते ही हैं, इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा भी आती है। घर की सफाई करते समय सबसे परेशानी होती है दीवार के कोनों या इस्‍तेमाल न होने वाली चीजों पर लगे मकड़ी के जाले। ये बहुत अच्छी तरह सजाए गए घर की शान भी खराब कर देते हैं।कई लोगों को तो मकड़ी के जाले हटाने में बहुत डर लगता है। लेकिन कुछ तरीकों की मदद से ये आसानी से हटाए जा सकते हैं।

tips to remove spiders from home,spiders in home,spider web,tips to get rid of spiders,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, घर से मकड़ियों को हटाने के 5 कारगर उपाय

मकड़ी के जाले लगने का कारण

असल में मकड़ों को घर बनाने के लिए सूखे और गर्म जगह की तलाश की तलाश होती है। यही कारण है कि हमारे घर के कोनों को वह पैर पसारने के लिए सबसे सही जगह मानते हैं। लेकिन अब उन्‍हें हटाने के लिए पेस्‍ट कंट्रोल या बार-बार वैक्‍यूम क्‍लीनर चलाने की जरूरत नहीं है। आपको जरूरत है तो बस एक बॉटल पानी और पिपरमिंट ऑयल यानी तेल की।

सबसे पहले हटाएं मकड़ी


मकड़ी के जाले हटाने से पहले देख लें कि कहीं उस जाले में कोई मकड़ी न हो। क्‍योंकि जैसे ही आप जाले की सफाई करेंगे तो वह मकड़ी भागकर दूसरी जगह छुप जाएगी और आपके काम को बढ़ा देगी। इसलिए सबसे पहले कीड़े मारने वाली दवा का इस्‍तेमाल करके मकड़ी या अन्‍य कीड़ों को हटा दें

सिरका का करें इस्तेमाल

सिरका एक ऐसा पदार्थ है जो ऐसे ही कीटों को मारता है। सिरके को एक कपड़े में डुबोकर उन जगहों पर रखें जहां मकड़ियों के होने की संभावना अधिक हो।

tips to remove spiders from home,spiders in home,spider web,tips to get rid of spiders,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, घर से मकड़ियों को हटाने के 5 कारगर उपाय

पिपरमिंट

एक बार अच्‍छे से मकड़े के जाल को हटाने के बाद आप एक लीटर पानी में 20 बूंद पिपरमिंट का तेल डाल दें। इसे अच्‍छे से मिलाकर स्‍प्रे करने वाले बॉटल में भर लें। अब घर की हर उस जगह और कोनों में इस मिश्रण का छिड़काव कर दें, जहां मकड़े बार-बार जाल बनाते हैं। खासकर किचन में हर जगह इसे अच्‍छे से स्‍प्रे स्‍प्रे कर दें।

बेकिंग सोडा और सिट्रस ऑयल से भगाएं मकड़ी


बेकिंग सोडा और सिट्रस ऑयल के इस्तेमाल से भी मकड़ियां भाग जाती हैं। मकड़ियों को इसकी गंध पसंद नहीं होती है जिसकी वजह से वो ऐसी जगहों पर नहीं जाती हैं जहां बेकिंग सोडा लगा हो। सिट्रस ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं। इसकी कुछ बूंदे एक कपड़े पर डालकर उसे जालों की जगह लगाएं, मकड़ियां घर छोड़कर भाग जाएंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com