ऐसे तूफान जो आप के होश उड़ा देंगे

By: Pranjal Wed, 19 Apr 2017 12:57:18

ऐसे तूफान जो आप के होश उड़ा  देंगे

समुद्र में आये तूफान तो आपने बहुत से देखे होंगे। लेकिन आप ने ऐसे तूफान भी देखे है जिससे देख कर आप की रूह काँप उठे। दुनिया के ऐसे ही कुछ खतरानक तूफान है जिससे देख कर आप एक बार के लिए अपने स्थान पर खड़े के खड़े रहे जायेगे।

high waves in sea,high tides,low tides,waves,sea,beaches,ocean,typhoon nancy,typhoon violet,hurricane katrina,typhoon sally,typhoon tip

1. टाइफून नैंसी - इस तूफान की अधिकतम रफ्तार 345 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज होती है। जो की इतिहास में अब तक सबसे प्रचंड रफ्तार मानी गई है।

2. टाइफून वायलेट - इस तूफान की रफ़्तार 330 किलोमीटर होती है। ये एक उष्णकटिबंधीय तूफान होता है। जो समुन्द्र की लहेरो के साथ भयानक बवंडर का रूप ले लेता है।

3. 9 हरकेन कटरीना - यह तूफान 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उठता है और आठ दिन तक बना रहता है।

4. टाइफून सैली - इसकी रफ्तार 314 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है । यह सब तुफानो में से एक प्रचंड तूफान है।

5. टाइफून टिप
- यह तूफ़ान दिखने में जितना खतरनाक होता है उतनी ही तबाही लता है। इस तूफान से समुन्द्र की ऊंची ऊंची लहेरो के साथ बारिश की तेज़ बौछार और बिजलिया चमकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com