समुद्र की गहराई में मिलेगा होटलों का संसार
By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Apr 2018 11:32:17
यूं तो आपने दुनिया भर के कई होटलों और रिजॉर्ट्स के बारे में सुन रखा होगा, आधुनिक सुविधाओं वाले इन होटलों में आप ठहर भी चुके होंगे। लेकिन हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे होटलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो समुद्र के अंदर बने हुए हैं। ये होटल बेहद खास हैं। इन होटलों में ठहरकर समुद्र के अंदर रहकर जिंदगी का मजा लिया जा सकता है। यहां ठहरना किसी रोमांच से कम नहीं होता है।
द शिमाओ वंडरलैंड, चीन
द शिमाओ वंडरलैंड, चीन
ये होटल चीन की सोंगजियांग में थियानमेंशन पहाड़ों के बीच स्थित है। 19 मंजिला यह होटल पानी के 100 मीटर अंदर मौजूद है। इसमें 380 कमरे हैं। इसे ब्रिटेन की डिजाइनिंग फर्म एटकिन्स ने डिजाइन किया है। इसे गुफा होटल भी कहा जाता है।
क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस, दुबई
क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस, दुबई
क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस दुबई का मशहूर अंडरवाटर होटल है। इस होटल को खासतौर पर जानी-मानी हस्तियां और शाही परिवार ही ठहरने के लिए चुनते हैं। कमरों से लेकर डाइनिंग एरिया, मीटिंग हॉल और इनडोर गेमिंग एरिया तक सभी कुछ ग्लास से बना है। इसी कारण समुद्र के अंदर मौजूद मछलियों और अन्य जीवों को आसानी से देखा जा सकता है।
हुवाफेन फुशी
हुवाफेन फुशी
हुवाफेन फुशी मालदीव का मशहूर होटल है। इस होटल की खास बात ये है कि इसका निर्माण पानी के अंदर बेहद खूबसूरत तरीके से किया गया है। इतना ही नहीं, इस होटल के बाहरी हिस्से को भी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। होटल में इनडोर स्टेडियम से लेकर स्पा तक की सुविधाएं मौजूद हैं। पानी के अंदर बने इस होटल से समुद्र का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखता है।
पोजेडॉन अंडरवाटर, फिजी
पोजेडॉन अंडरवाटर, फिजी
प्राकृतिक खूबसूरती के चलते फिजी का ये होटल पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करता है। यह पोजेडॉन अंडरवाटर रिजॉर्ट लोगों के ठहरने की पसंदीदा जगह है। ये होटल पांच हजार एकड़ के क्षेत्र में पानी से घिरा है। इस होटल में रुकने का खर्च बहुत ज्यादा है। एक रात ठहरने पर 15 हजार डॉलर या इससे ज्यादा का खर्च आता है।
मान्टा रिजॉर्ट
मान्टा रिजॉर्ट
मान्टा रिजॉर्ट अफ्रीका के समुद्र के 13 फीट अंदर बना है। होटल में कमरे छोटे-छोटे हैं, लेकिन इसमें सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इस होटल में एक रात गुजारने का अनुमानित खर्च 1000 डॉलर यानी लगभग 60000 रुपए है। होटल के कमरे से समुद्र के अंदर का नजारा ठहरने वालों को बेहद आकर्षित करता है।