दुनिया के 5 प्रसिद्द क्रिकेट स्टेडियम जो बनातें है अपनी खूबियों से खेल को और रोचक

By: Ankur Fri, 05 Jan 2018 4:22:46

दुनिया के 5 प्रसिद्द क्रिकेट स्टेडियम जो बनातें है अपनी खूबियों से खेल को और रोचक

क्रिकेट एक विश्व विख्यात खेल हैं जो दुनिया के कई देशों में बहुत पसंद जाता हैं। भारत में तो हर दूसरा व्यक्ति क्रिकेट का दीवाना हैं। आज हम दुनिया के प्रसिद्द क्रिकेट स्टेडियम के बारे में बात करने जा रहे हैं। क्रिकेट को रोचक बनाने में क्रिकेट स्टेडियम का बहुत बड़ा योगदान होता हैं। वहाँ की सुख-सुविधाएँ, व्यवस्था, खूबसूरती, लाइटिंग आदि ऐसी कई चीजें है जो इस खेल का मजा बढाने में सहायक होती हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही क्रिकेट स्टेडियम के बारे में जी विश्वभर में विख्यात हैं। तो आइये जानते हैं...

worlds most popular cricket stadium,cricket updates,cricket news,eden garden,melbourne cricket ground,newlands cricket ground,sarjhan cricket ground,sydney cricket ground ,दुनिया के प्रसिद्द क्रिकेट स्टेडियम,क्रिकेट

* मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड :

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है, जिसकी क्षमता लगभग 90000 के आस-पास हैं। ये स्टेडियम सन 1853 में बनकर तैयार हुआ था। इस स्टेडियम में अब तक 147 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। यहा पहला वनडे मैच 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड रिकी पोंटिंग के नाम हैं जिन्होंने 1995 से 2012 के बीच 41 वनडे मैचों में 2108 रन बनाए हैं।

worlds most popular cricket stadium,cricket updates,cricket news,eden garden,melbourne cricket ground,newlands cricket ground,sarjhan cricket ground,sydney cricket ground ,दुनिया के प्रसिद्द क्रिकेट स्टेडियम,क्रिकेट

* ईडन गार्डन्स कोलकाता :

यह भारत का सबसे बड़ा और पुराना स्टेडियम है। इसका निर्माण 1865 में हुआ। यह पश्चिम बंगाल और कोलकाता लाइटराइडर्स टीमों का होम ग्राउंड है। यह मैदान अपने दर्शकों के उग्र व्यवहार के लिए भी कुख्यात है। 1996 के वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच हुए हंगामे के बारे में पूरी दुनिया जानती है। जीर्णोद्धार होने से पहले इस मैदान की क्षमता एक लाख से ज्यादा थी।

worlds most popular cricket stadium,cricket updates,cricket news,eden garden,melbourne cricket ground,newlands cricket ground,sarjhan cricket ground,sydney cricket ground ,दुनिया के प्रसिद्द क्रिकेट स्टेडियम,क्रिकेट

* न्यूलैंड्स केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका :

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित न्यूलैंड्स स्टेडियम विश्व के सबसे खुबसूरत मैदानों में से एक है। यह मैदान पहाड़ो के पास स्थित है, जो इसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते है। इस मैदान में ग्रीन आउटफील्ड के साथ 25 हज़ार दर्शकों के बैठने के इंतजामात है। न्यूलैंड्स मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। इस मैदान में पहला टेस्ट 1889 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।

worlds most popular cricket stadium,cricket updates,cricket news,eden garden,melbourne cricket ground,newlands cricket ground,sarjhan cricket ground,sydney cricket ground ,दुनिया के प्रसिद्द क्रिकेट स्टेडियम,क्रिकेट

* शारजाह क्रिकेट स्टेडियम :

युनाइटेड अरब अमीरात का शारजाह स्टेडियम पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। इस स्टेडियम से भारतीय क्रिकेट कई यादें जुड़ी हैं। सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले जाने के मामले में ये स्टेडियम पहले स्थान पर है। साल 1984 से 2017 के बीच इस स्टेडियम में 231 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड पाकिस्तान के इंजमाम उल-हक के नाम हैं जिन्होंने 59 मैचों में 2464 रन बनाए हैं।

worlds most popular cricket stadium,cricket updates,cricket news,eden garden,melbourne cricket ground,newlands cricket ground,sarjhan cricket ground,sydney cricket ground ,दुनिया के प्रसिद्द क्रिकेट स्टेडियम,क्रिकेट

* सिडनी क्रिकेट ग्राउंड :

ऑस्ट्रेलिया के सबसे मशहूर शहर सिडनी में स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड विश्व के सबसे बेहतरीन मैदानों में आता है। इस मैदान में सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। यह मैदान कुछ खिलाड़ियों के लिए सबसे लकी भी साबित हुआ, जिसमें क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। सचिन ने इस मैदान में खेले गए 13 अन्तर्राष्ट्रीय (टेस्ट और वनडे) मैचों में 100 के औसत से रन बनाये हैं। एससीजी में तक़रीबन 40 हज़ार दर्शक क्रिकेट का लुत्फ़ उठा सकते हैं। एससीजी में अभी तक 104 टेस्ट मैचों का आयोजन हो चुका है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com