वीकएंड पर घूमने का बन रहा है प्रोग्राम तो चंडीगढ़ की ये 3 डेस्टिनेशन बेस्ट है

By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Apr 2018 08:39:27

वीकएंड पर घूमने का बन रहा है प्रोग्राम तो चंडीगढ़ की ये 3 डेस्टिनेशन बेस्ट है

गर्मियां ने दस्तक दे दी है, तो ऐसे में लाजिमी है कि आप पूरे परिवार के साथ सैर सपाटे का मन बना रहे होंगे। चलिए फिर देर कैसी'सैर सपाटा विद भास्कर'सीरीज के जरिए हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे चुनिंदा टूरिस्ट स्पॉट जो आपके बजट में तो होंगे ही आपको यहां पहुंचने के लिए ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी होगी। सीरीज की पहली कड़ी में हम आपको बताएंगे चंडीगढ़ के आस-पास के ऐसे टूरिस्ट स्पॉट जो आपको सुकून भी देंगे और जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं डालेंगे।

चंड़ीगढ़ वेसे तो खुद में ही काफी शानदार शहर है, लेकिन यदि आप वीकएंड पर चंड़ीगढ़ के आस-पास ही कोई टूरिस्ट स्पॉट ढूंढ रहे हैं, तब भी आपके पास ऑप्शन मौजूद हैं। मूड और बजट के हिसाब से आप आप रॉक गार्डन, रोज गार्डन, कसौली और एच एंड जे पार्क को चुन सकते हैं। इन तीन जगहों में से कहीं भी पहुंच कर आप अपना वीकएंड खुशनुमा बना सकते हैं।

चंडीगढ़ से कुछ ही घंटो में पहुंच जाएंगे कसौली, पहाड़ों के साथ पाएंगे अपना आसमान

गर्मियोंं का मौसम शुरू हो चुका है। वीकएंड पर घूमने का प्लान कर रहे हैं और चंडीगढ़ में हैं, तो फिर आपके लिए पहाडों की सैर करने से ज्यादा मुनासिब शायद ही कुछ और हो। ऐसे में अगर घूमने का मन है तो कसौली की सैर पर निकलें। यह चंडीगढ़ से महज 67 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां तक पहुंचने में मात्र डेढ़ घंटे का समय लगता है। यह सफर सस्ता तो है ही, साथ ही यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे हफ्ते भर की थकान को पलों में दूर भी कर देंगे।

समुद्र तल से 1795 की ऊँचाई पर स्थित कसौली हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत पर्वतीय स्‍थल है। यहाँ प्रत्येक ऋतु, मौसम में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल और खुशनुमा माहौल दिल को अनायास ही लुभा लेता है। 'मंकी प्वाइंट' पर चले जायें या क्राइस्ट चर्च, बस अड्डे पर खड़े हो या माल रोड पर, हनुमान मंदिर में हों या साईं बाबा मंदिर में, हर जगह ठंडी हवायें तन-मन को रोमांचित कर देती हैं। कसौली में एंट्री करते ही इस ठंडक का एहसास होने लगता है।

स्वास्‍थ्य लाभों के लिए भी लोकप्रिय


कसौली अपने खूबसूरती साथ ही स्वास्‍थ्य लाभों के लिए भी लोकप्रिय है, क्योंकि यहाँ की सुगन्धित, प्रदूषण से रहित और ओज़ोन से भरी हवा उनके लिए बहुत लाभदायक है। यूँ तो यहाँ लोग साल भर आते रहते हैं, लेकिन अप्रैल से जून और सितम्बर से नवम्बर के बीच यहाँ आना बेहतर रहता है। इस वक्त कसौली के अनेक रंग देखने को मिलते हैं।

कभी थोड़ी धूप, कभी थोड़े बादल और कभी हल्की-हल्की बारिश की बूंदें। कसौली शांत, साफ-सुथरा ख़ूबसूरत और सस्ता पर्यटन स्थल है। यहां की सबसे ऊँची जगह है 'मंकी प्वाइंट'। मंकी प्वाइंट पर बना 'हनुमान मंदिर', कसौली के कोलोनियल आर्किटेक्ट की मिशाल क्राइस्ट बैप्टिस्ट चर्च, बाबा बालकनाथ मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर, सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट, एयरर्फोसगार्ड स्टेशन, एशिया का सबसे ऊँचा टीवी टावर और नजदीक ही सनावर स्थित लारेंस स्कूल, पाइनग्रोव स्कूल, सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल जैसे प्राचीन स्कूल यहां के अन्य दर्शनीय स्‍थल हैं।

प्रकृति का अनोखा तोहफा है कसौली

अपरमाल में अधिकतर सेना के अवकाश प्राप्त लोग रहते हैं। अपरमाल 'मंकी प्वाइंट' तक जाता है। यहाँ श्रीराम के भक्त हनुमान का मंदिर भी है। कहते हैं कि भगवान हनुमान ने लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी बूटी लेने जाते समय छलांक के पूवज़् कसौली के इस प्वाइंट पर भी कदम रखे थे। मंकी प्लाइंट कसौली बस स्टैड से 4 किलोमीटर दूर है। एक तरफ़ कालका और चंडीगढ़ तो दूसरी तरफ़ सनावर धरमपुर और शिमला। यहां ट्रेकिंग का क्षेत्र तथा पिकनिक स्थल भी है। अपरमाल पर कसौली क्लब स्थित है, जहाँ का अस्थायी सदस्य बनकर खेलों और पुस्तकालय का लाभ उठाया जा सकता है। क्लब की अन्य सारी सुविधाएं भी अस्थायी सदस्यों को मिलती है।यह मूलत: सैनिक छावनी है। 1850 में इसे पहली बार छावनी बनाया गया, जब तेरहवीं लाइट इंफैक्ट्री रेजिमेंट बसाया गया। तब से आज तक कसौली देश की प्रमुख छावनियों में गिना जाता है। बंदर और लंगूर भी जगह जगह पर उछलकूद करते दिख जाएंगे। कैंटोनमेंट अस्पताल के सामने से घाटी का विहंगम दृश्य के साथ ही चीड़ के झुरमुट के बीच से सूर्यास्त का कभी न भूलने वाला दृश्य भी दिखता है। कसौली में सिनेमा हॉल है, जो सेना के अधीन है। यहाँ नियमित फिल्में नहीं दिखायी जाती हैं, पर जब भी फिल्में लगती हैं, कोई भी देख सकता है। यहां पर हर बजट में ठहरने की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। तो फिर देरी कैसी, मन है, समय है और टूर का प्लान कर रहे हैं तो पहुंच जाइए कसौली, जहां हिमालय से उठती ठंडी हवाएं आपके आलिंगन के लिए बेताब लगातार बह रही हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com