राजस्थान की संस्कृति है एतिहासिक, इन शहरों की सैर से मिलेगा इसका मजा
By: Ankur Tue, 09 Oct 2018 06:55:38
राजपूताना अर्थात राजस्थान को अपने इतिहास और ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता हैं। कई सालों पहले बने महल और जगहें आज भी अपनी बनावट और ख़ूबसूरती के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं। देश-विदेश से लोग इन इमारतों की देखने के लिए आते हैं और इतिहास के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं। राजपूताने में ख़ूबसूरती के कई रंग फैले हुए है जिनका मजा हमारे द्वारा बताए जा रहे शहरों की सैर करके लिया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन शहरों के बारे में।
* जयपुर
पिंक सिटी यानि जयपुर बहुत खूबसूरत है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है। यहां पर आपको घूमने के लिए बिरला मंदिर,जंतर-मंतर,हवा महल,जयगढ़ किला,आमेर का किला आदि फेमस है।
* चित्तौड़गढ़
चित्तौडगढ़ का राजपूताना अंदाज देखना चाहते हैं तो यहां पर चित्तौड़गढ़ का किला,राणा कुम्भा का महल, विजय स्तंभ के अलावा और भी बहुत सी चीजें देखने को मिलती है।
* बीकानेर
बीकानेर राजस्थान में लालगढ़ महल, गजनेर पैलेस,,जूनागढ़ का किला, बीकानेर ऊंट सफारी देख सकते हैं।
* माउंट आबू
यह राजस्थान का फेमस हिल स्टेशन है। यहां पर दिलवाड़ा जैन मंदिर,अचलगढ़ किला आकर्षण का केंद्र हैं।