कैब बुकिंग के दौरान कर सकते है पैसों की बचत, ध्यान रखने की जरूरत है ये बातें

By: Ankur Wed, 30 Jan 2019 2:44:15

कैब बुकिंग के दौरान कर सकते है पैसों की बचत, ध्यान रखने की जरूरत है ये बातें

आजकल आपने देखा होगा कि सड़कों पर ऑटो और टैक्सी दिखना कम हो गए हैं क्योंकि उनकी जगह अब कैब ने ली हैं। आखिर कैब का सफ़र है ही इतना सहूलियत से भरा और किफायती की सभी इससे सफ़र करना पसंद करते हैं। लेकिन कभीकभार अनजाने में कैब का यह सफ़र हमारी जेब के लिए भारी पड़ जाता हैं। जिसका कारण होता हैं कैब कंपनी द्वारा पीक टाइम में अपना किराया बढ़ा देना। इससे बचने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से कैब बुक करते समय आप अपने पैसे बचा सकते हैं।

* ऑफर्स

कंपनी आपको समय समय पर चल रहे ऑफर्स का नोटिफिकेशन भेजती रहती है। जिसमें वह एक कूपन कोड देती है जिसे आपको अपनी राइड के समय लगाना होता है। । तो हमेशा कैब बुक कराने से पहले ऐसे ऑफर्स को चैक कर लें।

* एक्स्ट्रा चार्ज देने से बचें

पीक समय में जैसे बारिश, त्योहार में कैब अपना किराया बढ़ा देती हैं, ऐसी स्थिति में कैब बुक कराते समय आपके सामने 1.5x, 2 x लिखा होता है और यूजर इस बात पर ध्यान न देते हुए कैब बुक करा देते हैं। आपको बता दें कि 1.5 x का मतलब होता है डेढ़ गुना किराया और दो x का मतलब होता है दोगुना किराया।

cab booking tips,money saving tips ,कैब बुकिंग, पैसों की बचत

* बुकिंग केंसिल करने पर लगता है किराया

कैब कंपनियां कस्टमर को अक्सर ये बातें नहीं बताती लेकिन हम आपको बता दें कि कैब बुक कराने के दो मिनट बाद आप उसे कैंसिल करा देते हैं या ड्राइवर आपकी लोकेशन तक पहुचंकर तीन मिनट तक इंतजार करता है फिर आप कैब केंसिल करा देते हैं, तो कंपनी इसका कैंसिलेशन चार्ज आपकी अगली राइड में वसूलती है।

* किराया कंपेयर करें

किसी भी कंपनी की कैब बुक करने से पहले दूसरी कंपनी की कैब से उसका किराया कंपेयर कर लें। आप इसके लिए कई वेबसाइट का सहारा भी ले सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com