इस मंदिर में भगवान शिव देते हैं मानसून की खबर, जाने कैसे
By: Ankur Mon, 06 Aug 2018 7:10:06
मानसून के दिनों में घूमने का मजा ही कुछ ओर होता हैं, खासकर राजस्थान के जयपुर शहर में जहां इस समय चारों ओर हरियाली और ठंडी हवाओं का संगम होता हैं। इस मौसम में जयपुर शहर में कई घूमने लायक जगह है जैसे नाहरगढ़, हवामहल, बिडला मंदिर आदि। लेकिन आज हम आपको जयपुर के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको इन मानसून के दिनों में जरूर जाना चाहिए। क्योंकि इस मंदिर में भगवान शिव खुद मानसून की खबर देते हैं। अब यह किस तरह होता है, आइये जानते हैं।
जी हां आमेर के करीब पांच हजार साल पुराने इस अंबीकेश्वर मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति के नीचे आपने आप पानी आता है। पानी का बहाव तय करता है कि मानसून किस तरह का रहेगा।
सावन के दिनों में श्रृद्धालु यहां भगवान शिव के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। प्रचलित कथाओं के आधार पर बताया गया है कि इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति अपने आप प्रकट हुई थी।
पिछले साल इस मंदिर में करीब पांच फीट पानी भर गया, जिसके चलते मंदिर के गर्भ गृह में रखी मूर्तियों को बाहर लाकर रखा गया था। यहां पानी की ही पूजा होती है और पुष्प व जल आदि भी पानी में ही चढ़ाए जाते हैं।