'Scuba Diving Suit' पहन यह मक्खी पानी में लगाती है गोता

By: Pinki Fri, 24 Nov 2017 6:33:12

'Scuba Diving Suit' पहन यह मक्खी पानी में लगाती है गोता

इंसानों को स्कूबा डाइविंग करतें तो आपने बहुत देखा होगा और हम यह भी कह सकतें की आपने भी कभी की होगी लेकिन क्या आपने कभी किसी 'मक्खी' को स्कूबा डाइविंग करतें देखा है और वो भी 'स्कूबा डाइविंग सूट' पहन कर। हम जानतें है आपने नहीं देखा होगा और यह सोच रहे है ऐसा हो ही नहीं सकता लेकिन यह सच है. चलिए हम बताते है इस मक्खी के बारें में। इस मक्खी का नाम है 'Alkali Flies' इसे Ephydra hians भी कहा जाता है। कैलिफ़ोर्निया की एक झील में इस मक्खी को पाया गया है।

इस मक्खी पर किए गए शोध में पाया कि ये मक्खी गोताखोरी में माहिर है। इसके शरीर पर पंखों की जगह भारी मात्रा में बाल मौजूद हैं, जो झील के पानी का सामना करने में भी सक्षम हैं। यह समुद्र के तीन गुना खारे पानी के अंदर भी गोताखोरी कर सकती है।

यह मक्खी अपने चारों और वायु का एक बुलबुला तैयार कर पाने में सक्षम है जिसके अंदर वह खुद भी समा सकती है। मक्खी के शरीर पर मौजूद बाल इस कार्य में उसकी मदद करते हैं। ये पानी के अंदर गोता लगाते ही मक्खी के लिए ऐसा बुलबुला तैयार कर देते हैं जो उसके लिए बाहरी फेफड़े का काम करते हैं। मक्खी पानी के अंदर सांस लेने में भी कामयाब है। ये मक्खी पानी के अंदर जाकर अंडे दे सकती है।

fly,scuba diving suit,holidays

fly,scuba diving suit,holidays

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com