दुनियाभर में मशहूर है दिल्ली के ये मन्दिर, नवरात्रि में करे इनकी सैर

By: Megha Wed, 17 Oct 2018 10:54:27

दुनियाभर में मशहूर है दिल्ली के ये मन्दिर, नवरात्रि में करे इनकी सैर

नवरात्रि का पर्व पूरे देशभर में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है। माँ दुर्गा की पूजा देशभर में बड़े ही खास अंदाज़ में की जाती है। देशभर में मातारानी के कई प्रसिद्द मंदिर स्थित हैं, लेकिन आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ की पूजा अपने आप में बहुत चर्चित है। हालाँकि नवरात्रि खत्म होने में सिर्फ 2 ही दिन शेष है। लेकिन फिर भी आप दुर्गा माँ की पूजा का हिस्सा बन सकते है। तो आइये जानते है दिल्ली के इन प्रसिद्द मंदिरों के बारे में.....


* कालकाजी मंदिर

दिल्ली के इस प्राचीन मंदिर में दुर्गा जी के काली स्‍वरूप की पूजा होती है। नवरात्र के दौरान यहां खास आयोजन किए जाते हैं, जिसे देखने के लिए भक्त हजारों की संख्या में आते हैं। इसकी खासियत यह है कि इस मंदिर को पूरी तरह संगमरमर से बनाया गया है।

holidays,delhi temple,famous temple,world famous temple,matarani temple,navratri special,navratri ,दिल्ली के मन्दिर, प्रसिद्द मन्दिर, विश्व भर में प्रसिद्द, चितरंजन पार्क मंदिर, छतरपुर माता का मंदिर, झंडेवालान माता मंदिर

* झंडेवालान माता मंदिर

दिल्ली आने वाले देशी-विदेशी ट्रैवलर्स इस मंदिर को खासतौर पर देखने के लिए आते हैं। नवरात्रे के पूरे 9 दिन यहां खास रौनक देखने को मिलती है। इस मंदिर में एक गुफा भी है, जिसमें स्थापित मूर्ति काफी प्राचीन है।


holidays,delhi temple,famous temple,world famous temple,matarani temple,navratri special,navratri ,दिल्ली के मन्दिर, प्रसिद्द मन्दिर, विश्व भर में प्रसिद्द, चितरंजन पार्क मंदिर, छतरपुर माता का मंदिर, झंडेवालान माता मंदिर

* छतरपुर माता का मंदिर

यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है और इसे शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में हर धर्म के लोगों को आने की इजाजत है। सफेद संगमरमर से बना यह मंदिर 70 एकड़ तक फैला हुआ है।


holidays,delhi temple,famous temple,world famous temple,matarani temple,navratri special,navratri ,दिल्ली के मन्दिर, प्रसिद्द मन्दिर, विश्व भर में प्रसिद्द, चितरंजन पार्क मंदिर, छतरपुर माता का मंदिर, झंडेवालान माता मंदिर

* चितरंजन पार्क मंदिर

साउथ दिल्ली में मौजूद इस मंदिर का माहौल कलकत्ता की तरह है। यहां देवी की पूजा भी बंगाली तरीके से की जाती है। नवरात्रि के दौरान यहां पंडाल लगाए जाते है और मंदिर में आने वाले भक्तों का खास स्वागत किया जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com