बनाने जा रहे है अकेले घूमने का प्लान, मुसीबतों से बचने के लिए करे ये तैयारियाँ
By: Ankur Thu, 02 May 2019 7:09:22
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें घूमना बहुत पसंद होता हैं और उन्होंने जब एक बार घूमने का मन बना लिया तो वे घूमने के लिए जाते ही है फिर चाहे उनके साथ कोई जाए या ना जाए। जी हाँ, घूमने के शौक़ीन लोग अकेले ही नई राहों पर निकल पड़ते हैं। लेकिन ऐसे में अगर आप भी अकेले घूमने जाने का प्लान बनाने जा रहे हैं तो आपको पहले से ही कुछ तैयारियाँ करने की जरूरत होती हैं ताकि मुसीबतों से बचा जा सकें। तो आइये जानते हैं किन गलतियों को करने से बचना चाहिए अकेले घूमने जाते समय।
* पावर बैंक
आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए पावर बैंक या बैट्री सेवर जरूर रखना चाहिए। मोबाइल स्विच ऑफ होने पर पावर बैंक आपके काम आता है। दरअसल, आजकल मोबाइल आपके कहीं भी होने की सूचना देने वाला सबसे बड़ा टूल है। मोबाइल के जरिये यदि आप किसी मुसीबत में हो तो इसकी सूचना तो लगती ही है बल्कि आप भी फैमिली और अपने दोस्तों के टच में रहते हैं।
* फर्स्ट एड किट
घूमने की प्लानिंग के दौरान सबसे पहले आपके पास जो चीज होना चाहिए वह है फर्स्ट एड किट। जी हां यदि आप पहाड़ी इलाकों या जंगलों के बीच ऐसी जगह पर घूमने जा रहे हैं जहां आपकी तबीयत खराब हो सकती हैं, या फिर आपको चोट लग सकती है, तो दवाइयों और दूसरी मेडिकल चीजों की आपको सबसे पहले जरूरत होगी। लिहाजा फर्स्ट एड किट को अपने साथ रखना ना भूलें।
* ट्रैवलिंग से जुड़ी एप
आपको साथ कुछ ऐसी एप रखना चाहिए जो आपको हमेशा मदद करे। एयरपोर्ट पर जाने, ड्राइविंग के लिए और होटल आदि के लिए आपको महत्वपूर्ण एप रखना चाहिए।
* लगेज डिवाइस
अकेले घूमने की प्लानिंग है तो कोशिश करें कि आपके पास ज्यादा लगेज ना हो, लेकिन यदि कुछ बैग्स हैं तो फिर आपको लगज डिवाइज का प्रयोग जरूर करना चाहिए। यदि कहीं आपका बैग छूट जाता है या बैग खो जाता है तो यह डिवाइस आपके बहुत काम आएगी।
* शूज और दूसरी अन्य चीजें
आपको ट्रैकिंग आदि पर जाते हुए अच्छे शूज जरूर रखना चाहिए। साथ ही चाहें तो कुछ जोड़ी चप्पलें भी रख सकते हैं। ध्यान रखें आपके पास जूते बेहतर ब्रैंड और क्वालिटी के होने चाहिए ताकि वे कंफर्ट रहें और आपको चलने में आसानी हो।