घूमने के साथ-साथ इन राज्यों की थाली भी है फेमस, ले यहाँ के जायके का मजा

By: Ankur Tue, 02 Oct 2018 9:44:43

घूमने के साथ-साथ इन राज्यों की थाली भी है फेमस, ले यहाँ के जायके का मजा

भारत के लोग घूमने-फिरने के लिए कई राज्यों का चुनाव करते हैं। देखा गया है कि घूमने के शौक़ीन लोग खाने-पीने के भी शौक़ीन होते हैं। जो अलग-अलग जगह के व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए देश की प्रसिद्द थालियों की जानकारी लेकर आए हैं जो अपने स्वाद के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्द हैं। तो आइये जानते हैं देश की प्रसिद्द थालियों और उन्क्की विशेषता के बारे में।

* पंजाबी थाली

पंजाब की थाली में पालक पनीर,दाल मक्खनी,छोले भटूरे,आलू परांठा,जीरा आलू,रायता मिलते हैं। नॉन वेज थाली में तंदूरी चिकन,चिकन टिक्का,रूमाली रोटी बहुत फेमस है।

thali food enjoy,punjabi thali,rajasthani thali,gujrati thali,kerala thali,north indian thali ,आनन्द ले थाली के भोजन का, पंजाबी थाली, राजस्थानी थाली, गुजराती थाली, केरला थाली, नार्थ इंडियन थाली

* राजस्थानी थाली

वेजीटेरियन डिश में राजस्थानी थाली बहुत फेमस है। इसमें दाल बाटी चूरमा,मूंग की दाल, गट्टे की सब्जी,रोटी बाजरे की रोटी और मक्के की रोटी मशहूर है।

thali food enjoy,punjabi thali,rajasthani thali,gujrati thali,kerala thali,north indian thali ,आनन्द ले थाली के भोजन का, पंजाबी थाली, राजस्थानी थाली, गुजराती थाली, केरला थाली, नार्थ इंडियन थाली

* गुजराती थाली

गुजराती थाली में रोटी,दाल,कढ़ी चावल,मिस्सी रोटी,मिठाइयां मिलते हैं। यह सबसे लजीजदार थाली मानी जाती है।

thali food enjoy,punjabi thali,rajasthani thali,gujrati thali,kerala thali,north indian thali ,आनन्द ले थाली के भोजन का, पंजाबी थाली, राजस्थानी थाली, गुजराती थाली, केरला थाली, नार्थ इंडियन थाली

* केरल थाली

केरल की पारंपरिक थाली में कोकोनट मिल्क,डोसा,इडली, सांबर, केले की सब्जी आदि मिलते हैं। इन पकवानों को केले के पत्ते पर परोसा जाता है।

thali food enjoy,punjabi thali,rajasthani thali,gujrati thali,kerala thali,north indian thali ,आनन्द ले थाली के भोजन का, पंजाबी थाली, राजस्थानी थाली, गुजराती थाली, केरला थाली, नार्थ इंडियन थाली

* नॉर्थ इंडियन थाली

इस थाली में आपको अलग-अलग तरह की सब्जियों का स्वाद चखने को मिलेगा। इसमें गोभी की सब्जि, पनीर बटर मसाला,दाल फ्राई, दाल मक्खनी,पुलाव,सूखी सब्जी, दही, अचार,पापड़ आदि परोसा जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com