बड़े शहरों में स्थित है ये सस्ते मार्केट, उठा सकते है खरीददारी का भरपूर मजा
By: Ankur Tue, 30 Apr 2019 6:06:15
जब भी कहीं घूमने के लिए जाते हैं तो शॉपिंग घूमने का सबसे बड़ा हिस्सा बनता हैं क्योंकि नई जगह की नई चीजें देखने को मिलती हैं। लेकी इस शॉपिंग का असली मजा तभी आता है जब आपको किफायती दाम में चीजें मिल जाए और इसी के साथ ही उस जगह की संस्कृति का भी पता चलता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बड़े शहरों में स्थित कुछ ऐसे सस्ते मार्केट लेकर आए हैं जहाँ आप खरीददारी का भरपूर मजा उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन मार्केट्स के बारे में।
* जोहरी बाजार, जयपुर
राजस्थान हैंडीक्राफ्ट के लिए जाना जाता। जयपुर के जोहरी बाजार सोने और चांदी की ज्वैलरी के लिए काफी फेमस हैं। इतना ही नहीं यहां के मार्केट में सस्ते दामों पर ज्वैलरी के साथ-साथ महंगी-महंगी साड़ियां और लहंगे भी लोग किराये पर ले जाते हैं।
* गरियाहाट मार्केट, कोलकाता
कोलकाता की इस मशहूर मार्केट में कपड़े, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, साड़ियों, फर्नीचर सब मौजूद है। यहां सड़क के दोनों ओर दुकानों सजी रहती हैं।
* कोलाबा कॉजवे मार्केट, मुंबई
इस स्ट्रीट मार्केट में आपको किताबों से लेकर, हैंडीक्रॉफ्ट्स, कपड़ों और फुटवियर्स तक सबकी वैराइटी मिलेगी। यहां की सबसे खास बात है कि यहां ट्रेडिशनल और मार्डन दोनों ही तरह के कपड़ें अवेलेबल होते हैं।
* सरोजिनी मार्केट, दिल्ली
दिल्ली यूं तो काफी मंहगी जगह है लेकिन यहां स्ट्रीट शॉपिंग काफी सस्ती है। यहां कम बजट के बावजूद आप दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं। इंडियन से लेकर वेस्टर्न कपड़े तक मिल जाते हैं।
* लाड बाजार, हैदराबाद
हैदराबाद का मोती मशहूर है। हैदराबाद के लाड बाजार पर्ल से लेकर बैंगल, ज्वैलरी और कपड़ों तक की शॉपिंग के लिए जाना जाता है लाड बाजार। शायद ही ऐसी कोई चीज है जो यहां न मिलती हो।