अनोखा बहुमंजिला कब्रिस्तान : हर माह शव के लिए परिजनों को भरना पड़ता है किराया
By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 Aug 2017 2:39:06
आज तक आपने होटल आदि में रहने का किराया तो दिया होगा। लेकिन मध्य अमेरिका का एक देश ग्वाटेमाला हैं। जहां मुर्दों को भी रहने के लिए भी किराया देना पडता हैं। यह मजाक नहीं एकदम सही हैं। इस देश में जगह की कमी होने की वजह से यहां के कब्रिस्तान कई मंजिला होते हैं।
जिनमें रहने के लिए किराया देना आवश्यक हैं। प्रशासन का कहना है कि ज्यादा आबादी और कम जगह होने के चलते ऐसे नियम बनाने की मजबूरी है। यहां अमीर लोग तो अपने जीते जी कब्र के लिए रकम का जुगाड़ कर लेते हैं लेकिन गरीबों के लिए ये मुश्किल भरा काम है।
जी हां ग्वाटेमाला में बहुमंजिला कब्रिस्तानों में कब्र के लिए हर माह शव के परिजनों को किराया भरना पड़ता है। जिस माह किराया नहीं आता, उसके अगले माह मुर्दे को उस कब्र से निकाल कर बाहर रख दिया जाता है और सामूहिक कब्र में डाल दिया जाता है। यहां जगह की कमी होने के चलते बहुमंजिली इमारतों जैसे कब्रिस्तानों का चलन है। एक के ऊपर एक कब्र बनी होती है और अगर किराया नहीं दिया गया तो वहां के शव को बाहर निकाल कर नए शव को अंदर दफना दिया जाता है।
यहां कब्रों का किराया काफी महंगा है। इसलिए मृतकों के परिजन हमेशा भय में रहते हैं कि न जाने कब उनके प्रिय परिजन के शव को बाहर निकाल दिया जाए। यहां कब्रिस्तान में आपको कई ऐसे नजारे दिख जाएंगे कि किराया न भरने के चलते कुछ शवों को कब्र से बाहर निकाल दिया गया है। कई शव तो खड़े जैसे दिखते हैं जैसे इंतजार कर रहे हैं अपनी दो गज जमीन का।