दुनिया की हैरान करने वाली सात खूबसूरत जगह जो...

By: Hema Tue, 03 Apr 2018 11:09:56

दुनिया की हैरान करने वाली सात खूबसूरत जगह जो...

सभी ने दुनिया के सात अजूबों के बारे में तो सुना या पढ़ा होगा, दुनिया के सात अजूबों के बारे में तो बहुत से लोगों को पता भी है, लेकिन क्या आप कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं जीनको देखकर आप भी एक बार जरूर हैरान हो जायेगें की आखिर ये हो कैसे सकता है। ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में आज हम अपने पाठकों बताने जा रहें है जो दुनिया में बेहद खूबसूरत और आश्चर्यचकित करने वाली मानी जाती हैं तो आइये जानते हैं ऐसी ही जगहों के बारे में जिन्हें देखकर आप भी एक बार तो जरूर चौंक पड़ेगें

beautiful places,world,travel,holidays ,ट्रेवल,हॉलीडेज

ब्राज़ील के उत्तरी तट

यहां रेत के टीले नीले दूर आसमान से मिलते हुए दिखाई देते हैं जिस जगह की हम बात कर रहें है ये है फ़ोर्टलेज़ा से 300 किलोमीटर पश्चिम में एक छोटे से गांव जेरिकोआकोरा की ईरान के विक्टर मतेई इस जगह के बारे में लिखते हैं कि यहाँ समय मानो ग़ायब हो जाता है।

beautiful places,world,travel,holidays ,ट्रेवल,हॉलीडेज

समुद्र में गुफाएं

ऐसी ही एक जगह है अमरीका की सबसे बड़ी झील में स्थित ‘एपोस्टल द्वीप’ इन्हें ज्वेल्स ऑफ़ लेक सुपीरियर भी कहा जाता है। झील में उठी ऊंची लहरों से बनी रेतीली नुकीली चट्टानों का खूबसूरत नज़ारा देखते ही बनता है, झील के किनारे की इन चट्टानों के ऊपर पौधों की सैकड़ों प्रजातियां हैं।

beautiful places,world,travel,holidays ,ट्रेवल,हॉलीडेज

सफेद संगमरमर का मंदिर

ये हैं राजस्थान में उदयपुर जीले में स्थित रणकपुर मंदिर, दुनिया के सबसे बड़े जैन मंदिरों में से यह एक माना जाता है। यह मंदिर जैन धर्म के पहले तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को समर्पित है। इसकी ख़ासियत है कि मंदिर 1000 से अधिक नक्काशीदार खंबों पर टिका है और ये सभी सफेद संगमरमर से बने हैं जो की देखने में वेहद खूबसुरत नजर आतें हैं। मंदिर में एक हाथी और 108 सांपों की मूर्तियाँ हैं और ख़ास बात ये है कि सभी मूर्तियां मार्बल के एक पत्थर से तराशी गई हैं।

beautiful places,world,travel,holidays ,ट्रेवल,हॉलीडेज

आबू धाबी का रेतीला समंदर

दुनिया की सबसे बड़ी खाली जगह, रेत का समंदर , सऊदी अरब से लेकर यमन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात तक फैले हैं ऐसा माना जाता है कि आबू-धाबी के रेतीले संमदर धरती पर ऐसी जगह हैं जो असल में देखते ही बनती है। इन्हें देखने के बाद कोई सोच भी नहीं सकता कि रेतीला समंदर आखिर बनता कैसे होगा और देखने में वेहद ही खूबसुरत है।

beautiful places,world,travel,holidays ,ट्रेवल,हॉलीडेज

कोलंबिया का ऊंचा कैथेड्रल

पहाड़, जंगल और नदी, इक्वाडोर की सीमा से लगे कोलंबिया के शहर इपियालेस में गोथिक कैथेड्रल है। इसका नाम है लास लजास, इसके 100 मीटर नीचे नदी बहती है, ऐसा लगता है कि इसे एंडीस के जंगलों के बीचों-बीच रख दिया गया हो।

beautiful places,world,travel,holidays ,ट्रेवल,हॉलीडेज

तिब्बत का पौराणिक पहाड़

हालाँकि पूर्व की संस्कृति में माउंट कैलाश काफी विख्यात है। 6600 मीटर ऊंचा कैलाश पर्वत पश्चिमी देशों के लोगों के लिए किसी रहस्य से कम नहीं है, कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है और यह सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा की सहायक नदियों के उद्गम स्थलों के निकट है।

beautiful places,world,travel,holidays ,ट्रेवल,हॉलीडेज

पाकिस्तान की रहस्यपूर्ण घाटी

पाकिस्तान में एक खूबसूरत जगह है कलश, नाम जितनी ही पवित्र और सुंदर, पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम और हिंदुकुश पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसी इस घाटी के प्राकृतिक नज़ारे बेहद मनमोहक हैं। जानकार सैलानियों से एक बार पाकिस्तान की कलश घाटी में ज़रूर जाने की सिफ़ारिश करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com