छुट्टियों में परिवार संग करें इन मंदिरों के दर्शन, अपनी अमीरी के लिए प्रसिद्द

By: Ankur Thu, 16 May 2019 2:20:09

छुट्टियों में परिवार संग करें इन मंदिरों के दर्शन, अपनी अमीरी के लिए प्रसिद्द

घूमने-फिरने के लिए आप कई ऐसी जगहों पर तो जरूर गए होगें,जहां पहाड़ों और खूबसूरत वादियों का नजारा लिया जा सकें लेकिन क्या आपको पता हैं हमारा देश केवल खूबसूरत पहाड़ियों और एडवेंचर जगहों के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से मंदिरों के लिए भी जाना जाता हैं। भारत के हर कोने में आपको मंदिर देखने को मिलेगे और हर मंदिर में आपको भक्तों की भीड़ नजर आएगी। देश के हर मंदिर में भक्तों द्वारा किए गए खुले मन से दान से मंदिरों की संपत्ति अरबों-खरबों में हैं। आज हम आपको उन मंदिरों के बारे में बताएंगे जिनकी मान्यता तो है साथ ही वह काफी अमीर मंदिर माने जाते हैं...

richest temple of india,tirupati balaji temple,shree jaganath temple,shirdi sai baba temple,sidhivinayak temple,padmanabhaswamy temple ,भारत के सबसे अमीर मंदिर, पद्मनाभ स्वामी मंदिर, तिरूपति बालाजी का मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, सांई बाबा मंदिर, सिद्घिविनायक मंदिर

* पद्मनाभ स्वामी मंदिर, त्रिवेंद्रम :

पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है। यह तिरुवनंतपुरम् (त्रिवेंद्रम) शहर के बीच स्थित है। इस मंदिर की देखभाल त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार द्वारा की जाती है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की विशाल मूर्ति विराजमान है जिसे देखने के लिए हजारों भक्त दूर दूर से यहां आते हैं। इस मंदिर का खजाना लगभग 1 लाख करोड़ है।

richest temple of india,tirupati balaji temple,shree jaganath temple,shirdi sai baba temple,sidhivinayak temple,padmanabhaswamy temple ,भारत के सबसे अमीर मंदिर, पद्मनाभ स्वामी मंदिर, तिरूपति बालाजी का मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, सांई बाबा मंदिर, सिद्घिविनायक मंदिर

* तिरूपति बालाजी का मंदिर, आंध्रप्रदेश :

तिरूपति बालाजी का मंदिर आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। यह मंदिर वास्तुकला का अद्भुत नमूना है। मंदिर सात पहाड़ों से मिलकर बने तिरूमाला के पहाड़ों पर स्थित है, कहते हैं कि तिरूमाला की पहाड़ियां विश्व की दूसरी सबसे प्राचीन पहाड़ियां है। लोग मंदिर में अपनी इच्छाओं को पूरा कावाने के लिए अपने बाल कटवाने का व्रत लेते है। इस मंदिर की कुलसंपत्ति लगभग 50,000 करोड़ है।

richest temple of india,tirupati balaji temple,shree jaganath temple,shirdi sai baba temple,sidhivinayak temple,padmanabhaswamy temple ,भारत के सबसे अमीर मंदिर, पद्मनाभ स्वामी मंदिर, तिरूपति बालाजी का मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, सांई बाबा मंदिर, सिद्घिविनायक मंदिर

* श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी :

भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित यह मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है। जगन्नाथ शब्द का अर्थ जगत के स्वामी होता है।इनकी नगरी ही जगन्नाथपुरी या पुरी कहलाती है। इस मंदिर को हिन्दुओं के चार धामों में से एक गिना जाता है। श्री जगन्नाथ मंदिर लगभग 4,00,000 वर्ग फुट में फैला है। श्री जगन्नाथ मंदिर भारत को भारत के 5 अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है। भक्तों द्वारा चढ़ाए गए दान को मंदिर की व्यवस्था और सामाजिक कामों में खर्च किया जाता है।

richest temple of india,tirupati balaji temple,shree jaganath temple,shirdi sai baba temple,sidhivinayak temple,padmanabhaswamy temple ,भारत के सबसे अमीर मंदिर, पद्मनाभ स्वामी मंदिर, तिरूपति बालाजी का मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, सांई बाबा मंदिर, सिद्घिविनायक मंदिर

* सांई बाबा मंदिर, शिरडी :

सांई बाबा एक भारतीय गुरु, योगी और फकीर थे, उन्हें उनके भक्तों द्वारा संत कहा जाता है। सांई बाबा मंदिर भारत के अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर की संपत्ति और आय दोनों ही करोड़ों में है। मंदिर के पास लगभग 32 करोड़ की चांदी के जेवर हैं। 6 लाख कीमत के चांदी के सिक्के हैं। साथ ही, हर साल लगभग 350 करोड़ का दान आता है।

richest temple of india,tirupati balaji temple,shree jaganath temple,shirdi sai baba temple,sidhivinayak temple,padmanabhaswamy temple ,भारत के सबसे अमीर मंदिर, पद्मनाभ स्वामी मंदिर, तिरूपति बालाजी का मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, सांई बाबा मंदिर, सिद्घिविनायक मंदिर

* सिद्घिविनायक मंदिर, मुंबई :

सिद्धिविनायक मंदिर भगवान श्री गणेश को समर्पित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु राक्षसों, मधु और कैथबा के साथ उसकी लड़ाई के दौरान सिद्धतेक पर्वत पर गणेश जी का आह्वान किया था। से सिलेब्रिटी मंदिर कहा जाता है क्योंकि बॉलिवुड का लगभग हर सिलेब्रिटी इस मंदिर में माथा टेकने आता है। हर साल इस मंदिर में लगभग 50 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ता है। भगवान गणेश के ऊपर लगे सोने के छत्र का वजन 3.5 किलो है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com