मार्च-अप्रैल के महीने में इन जगहों पर जाकर अपनी छुट्टियों को बनाए यादगार

By: Kratika Mon, 26 Mar 2018 1:54:48

मार्च-अप्रैल के महीने में इन जगहों पर जाकर अपनी छुट्टियों को बनाए यादगार

मार्च-अप्रैल ऐसे महीने हैं जिसमें सर्दियों के मौसम को छोड़कर गर्मियों के मौसम में प्रवेश होता हैं। इन महीनों में हलकी तपन शुरू हो जाती हैं। यह समय छुट्टिया बिताने और घूमने के लिए बिलकुल सहीं समय होता हैं जिसमें ना ज्यादा गर्मी और ना ज्यादा सर्दी होती हैं। इस समय बच्चों के फाइनल एग्जाम भी समाप्त हो जाते हैं जिससे आप पूरे परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्थान बताने जा रहे हैं जो मार्च-अप्रैल के महीने में घूमने के लिए बहुत सही हैं। तो आइये जानते हैं इन महीनों में कहाँ आप अपनी छुट्टिया बिता सकते हैं।

march,april,visit places,holidays,amritsar,ooty,chickmanglur,alleppy,agra,goa,travel,travel tips ,हॉलिडे,ट्रेवल,ट्रेवल टिप्स,गर्मियों कि छुट्टियाँ

* अमृतसर :
अमृतसर को अम्बरसर के नाम से भी जाता है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित पंजाब का यह शहर स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब जी के लिए पूरी दुनियां में सुविख्यात है। यह सिख धर्म का प्रमुख धार्मिक स्थान है। साथ ही साथ यहाँ का खाना भी बहुत मशहूर है। हर साल लाखों की संख्या में यहां पर्यटक इस मंदिर की भव्यता को देखने के लिए आते हैं।

march,april,visit places,holidays,amritsar,ooty,chickmanglur,alleppy,agra,goa,travel,travel tips ,हॉलिडे,ट्रेवल,ट्रेवल टिप्स,गर्मियों कि छुट्टियाँ

* ऊटी :
ऊटी नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा हुआ एक लोकप्रिय पर्वतीय स्थल है। ऊटी समुद्र तल से लगभग 7440 फीट (2268 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है। ऊटी को ‘हिल स्टेशन की रानी' भी कहा जाता है। रोमेंटिक होने के साथ-साथ प्राचीन समुद्र तटों, हिल स्टेशनों और शानदार वन्य जीवन का सजीव प्रतीक दक्षिण भारत यात्रा करने के लिए एक आदर्श जगह है। सभी रोमांच प्रेमियों तथा प्रकृति प्रेमियों के लिए ऊटी बेहतरीन स्थानों में से एक है।

march,april,visit places,holidays,amritsar,ooty,chickmanglur,alleppy,agra,goa,travel,travel tips ,हॉलिडे,ट्रेवल,ट्रेवल टिप्स,गर्मियों कि छुट्टियाँ

* चिकमगलुर :
चिकमगलुर "लैंड आँफ कॅाफी" के नाम से भी जाता है। यह जगह माउंटेन रेन्ज, नदी, हील्स और फौरेस्ट से भरा हुआ है। नेचर लवर्स और टूरिस्ट के लिए यह एक स्वर्ग है। बाबा बुदान गिरी, मुल्लायानगिरी और वाटरफॅाल्स यहां के फेसम अटरैक्शन है।

march,april,visit places,holidays,amritsar,ooty,chickmanglur,alleppy,agra,goa,travel,travel tips ,हॉलिडे,ट्रेवल,ट्रेवल टिप्स,गर्मियों कि छुट्टियाँ

* अलेप्पी :
अलेप्पी को अलाप्पुझा के नाम से भी जाना जाता है साथ ही अल्लेपी को अलेप्पी को पूरब का वेनिस कहा जाता है। यहाँ की नहरों और पाम के पेड़ों के बीच स्थित सुन्दर जलभराव और हरियाली रोमाँच को जागृत कर आपको कल्पनाओं के नये आयाम में पहुँचा देते हैं। मार्च के महीने में आप यहां के कई त्योहारों का हिस्सा भी बन सकते हैं। साथ ही आप यहां की खूबसूरती के कायल बिना हो रह नहीं पाएंगे।

march,april,visit places,holidays,amritsar,ooty,chickmanglur,alleppy,agra,goa,travel,travel tips ,हॉलिडे,ट्रेवल,ट्रेवल टिप्स,गर्मियों कि छुट्टियाँ

* आगरा :
आगरा अर्थात ताजमहल। उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में स्थित ताजमहल को देखने लोग दूर विदेशो से उसकी भव्यता को देखने आते है। ताजमहल का निर्माण शाहजाहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में करवाया था। ताजमहल घूमने का सही वक्त मार्च है क्योंकि।।इस दौरान ना ज्यादा भीड़ होती है और आप तसल्ली से दुनिया के सैट अजूबो में से एक अजूबे को बेतरतीब से देख सकेंगे।

march,april,visit places,holidays,amritsar,ooty,chickmanglur,alleppy,agra,goa,travel,travel tips ,हॉलिडे,ट्रेवल,ट्रेवल टिप्स,गर्मियों कि छुट्टियाँ

* गोवा :
गोवा में मार्च के महीने में कई फेस्टिवल मनाये जाते है।।।जिसमे से सबसे खास है शिगमोत्सव, गोवा में एक प्रकार से शिगमोत्सव ही होली की पहचान है और यह यहाँ के हिन्दुओं का बड़ा ही ख़ास त्यौहार है। इस दौरान कई तरह के गोवा के अलग-अलग लज़ीज़ व्यंजन बनाए जाते हैं और सबसे मशहूर है यहाँ का स्थानीय पेय, फेन्नी। गोवा में आने वाले पर्यटक यहां वाटर स्पोर्ट्स का भी जमकर मजा ले सकते हैं।

march,april,visit places,holidays,amritsar,ooty,chickmanglur,alleppy,agra,goa,travel,travel tips ,हॉलिडे,ट्रेवल,ट्रेवल टिप्स,गर्मियों कि छुट्टियाँ

* माउंट आबू :
राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू रेगिस्तान में भी ठंडक का एहसास कराता है। यहाँ आने वाले पर्यटक दिलवाड़ा जैन मंदिर, जीप सफारी आई का मजा ले सकते हैं। मार्च अप्रैल के महीने में यहां आने वाले पर्यटकों को राजस्थानी त्योहारों को भी देखने को मिलता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com