भारत की वो 5 जगह जो विदेशो से भी है सुन्दर

By: Sandeep Fri, 29 Sept 2017 01:17:52

भारत की वो 5 जगह जो विदेशो से भी है सुन्दर

अगर आप छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है जी हाँ , हम अक्सर यही सोचते रह जाते हैं की कहाँ जाया जाये जहाँ गर्मी ना सताए और मौसम सुहावना हो जैसा कि हम विदेशों में पा सकें। सभी लोग ठंड की छुट्टियों में घूमने के लिए विदेश में जाने का प्लान करते हैं अगर हम आपको विदेश जैसी जगह भारत में दिखा दे तो आपको हैरानी तो होगी ही लेकिन आपको ख़ुशी भी होगी आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों को दिखाने जा रहे हैं जो दिखने में विदेशी जगहों से कम नही है।

holidays,places to visit in india,mashobra,ranikhet,ladakh,ooty,gulmarg ,मशोबरा हिमाचल प्रदेश,रानीखेत उत्तराखंड,लद्दाख,ऊटी तमिलनाडु,गुलमर्ग

# मशोबरा, हिमाचल प्रदेश :

मशोबरा ऐसा स्थान है जहां पर आपको विदेश के जैसी फीलिंग आती है, इसका लुक फ़्रांस के समान दिखाई देता हैं। घुमने के इस रमणीय स्थल को एक बार तो जरूर देखना बनता हैं।

holidays,places to visit in india,mashobra,ranikhet,ladakh,ooty,gulmarg ,मशोबरा हिमाचल प्रदेश,रानीखेत उत्तराखंड,लद्दाख,ऊटी तमिलनाडु,गुलमर्ग

# रानीखेत, उत्तराखंड :

आपको बता दे कि कुमांऊ के राजा सुखदेव की पत्नी पद्मावती ने रानीखेत की खूबसूरती के कारण ही यहां रहने का मन बना लिया था और इसी कारण यहां का नाम रानीखेत पड़ा। जिन लोगों को एडवेंचर पसंद है उनके लिए रानीखेत बहुत मजेदार टूरिस्ट प्लेस है। यहां की कुमांऊ पहाड़ियों में पैराग्लाइडिंग जैसे स्पोर्ट्स भी होते हैं जो पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होते हैं। इसके अलावा यहां की खूबसूरत वादियां लोगों का दिल जीत लेती हैं।

holidays,places to visit in india,mashobra,ranikhet,ladakh,ooty,gulmarg ,मशोबरा हिमाचल प्रदेश,रानीखेत उत्तराखंड,लद्दाख,ऊटी तमिलनाडु,गुलमर्ग

# लद्दाख :

ऑस्ट्रेलिया के ऊंचे पहाड़ों को देखने का शौक रखते हैं तो लद्दाख की सैर पर जाएं। यहां घूमकर आपको लगेगा मानो आप ऑस्ट्रेलिया के ऊंचे पहाड़ों पर घूम रहे हैं।

holidays,places to visit in india,mashobra,ranikhet,ladakh,ooty,gulmarg ,मशोबरा हिमाचल प्रदेश,रानीखेत उत्तराखंड,लद्दाख,ऊटी तमिलनाडु,गुलमर्ग

# ऊटी, तमिलनाडु :

ऊटी जो तमिलनाडु में स्थित है जहां गर्मियों में घूमने लायक स्थान है। यहां काफी ज्यादा बर्फ गिरती है इसी कारण इसे स्नूटी-ऊटी भी कहा जाता है। यहां के सुंदर कॉटेज, फेंच्ड फूलों वाले बाग़, फूस की छत वाले चर्च, बोटेनिकल गार्डन इत्यादि घूमने के मुख्य आकर्षण के केंद्र हैं। हरे-भरे प्राकृतिक नजरों से घिरा हुआ ऊटी काफी खूबसूरत लगता है।

holidays,places to visit in india,mashobra,ranikhet,ladakh,ooty,gulmarg ,मशोबरा हिमाचल प्रदेश,रानीखेत उत्तराखंड,लद्दाख,ऊटी तमिलनाडु,गुलमर्ग

# गुलमर्ग :

हर किसी की चाह होती है स्विटरजरलैंड की सैर करना, यही माना जाता है कि स्विटरजरलैंड जैसा कोई दूसरा शहर नहीं। अगर आप स्विटरजरलैंड जाने की चाह रखते हैं और पैसों के अभाव के कारण वहां नहीं जा पा रहे हैं तो कश्मीर के गुलमर्ग में जाकर अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com