पर्यटन के लिए प्रसिद्द है गुजरात की ये जगहें, छुट्टियों में ले यहाँ घूमने का मजा
By: Ankur Fri, 14 June 2019 4:31:07
हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ घूमने की चाह रखता है, खासतौर से बच्चों की परीक्षा समाप्ति के बाद छुट्टियों में घूमने का। जी हाँ, छुट्टियों के दिनों में परिवार संग घूमने का अपना अलग ही मजा हैं। इसके लिए व्यक्ति घूमने से जुड़ी पूरी तैयारी करता है और ऐसी जगह का चुनाव करता हैं जहाँ पर घूमने का मजा पूरा परिवार ले सकें। इसलिए आज हम आपके लिए गुजरात की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो पर्यटन के लिए प्रसिद्द हैं और आप अपनी छुट्टियाँ में यहाँ घूमने के लिए जा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
* राष्टीय पार्क और वन्यजीव अभयारण
गुजरात के राष्टीय पार्क और वन्यजीव अभ्यारण अपने आप में खूबसूरती की अनोखी मिसाल है। यहाँ कई प्रकार के जीव जंतु देखने को मिल जाएंगे जैसे जंगली गधा इत्यादि। यहाँ का गिर फाॅरेस्ट नेशनल पार्क, ब्लेककब नेशनल पार्क बहुत प्रसिद्ध है और अभ्यारणों में नील सरोवर पक्षी अभयारण्य, शूलपानेश्वर वन्यजीव अभयारण्य शामिल है।
* कंडला बंदरगाह
कंडला भारत देश में गुजरात प्रान्त में कच्छ जिले में स्थित देश का सबसे बडा बंदरगाह है। यह बंदरगाह आयात-निर्यात से पूरे विश्व के साथ जूडा हुआ है।यह बंदरगाह गुजरात बड़ा बंरगाह है। कंडला बंदरगाह से तरलपदार्थ, नमक, लोहा, रसायण ईत्यादी की आयात-निर्यात होती है।
* मांडवी समुन्द्र तट
मांडवी गुजरात के समुद्र तटों में से एक है। यह सबसे सुन्दर समुन्दर तात है यहाँ आने से एक अलग ही ख़ुशी का अहेसास होता है। समुन्द्र की लंबी लम्बी लहेरे बहुत आकर्षित लगती है। इसलिए गुजरात जब भी घूमने आये मांडवी की यात्रा जरूर करे।
* डच गार्डन (सूरत)
सूरत गुजरात में ताप्ती नदी के किनारे बसा है। यहाँ का डच पार्क बहुत खूबसूरत पार्क है। यहाँ चारो तरफ हरी भरी हरियाली देखने को मिलती है। यहाँ के रंग बिरंगे फूल मन को मोह लेते है।
* गुजरात के मंदिर
गुजरात के मंदिर जितने खूबसूरत है उतने कही नही मिलेंगे। यहाँ के मंदिरो में रखी भगवान की प्रतिमा देखने में बहुत सुन्दर नज़र आती है। यहाँ के कई धार्मिक स्थान हैं जो कि हिंदू और इस्लाम धर्म से संबंधित हैं। द्वारकानाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर, अक्षरधाम मंदिर इत्यादि कई देखने लायक मंदिर है।