लेना चाहते है रोमांच का मजा, बनाए दुनिया के 5 सबसे डरावने भूतिया चर्च घूमने का प्लान

By: Ankur Thu, 16 May 2019 4:37:41

लेना चाहते है रोमांच का मजा, बनाए दुनिया के 5 सबसे डरावने भूतिया चर्च घूमने का प्लान

चर्च अर्थात भगवान का घर, जहां जाकर मन को शांति और दिल को सुकून मिले। दुनिया में इतने खूबसूरत चर्च बने हुए हैं जो अपनी कुछ खासियत की वजह से प्रसिद्द हैं। वहीँ दुनिया में कई ऐसे चर्च भी हैं जहां भूतों का निवास भी मिल जाता हैं, हांलाकि इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हैं लेकिन कुछ चर्च हैं जिनके लिए ऐसा ही कहा जाता हैं। यह बात सच है या अफवाह इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते है लेकिन आज भी कुछ चर्च ऐसे ही जिन्हें लोग भूतिया जगह का नाम देते है। तो आइये हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही भूतिया चर्च के बारे में...

horrible church around the world,norwich cathedral church,church of st marry the virgin,saint nicholas church,saint pual church,saint louis cathedral,holidays,travel ,डरावने चर्च

* नॉर्विच कैथेड्रल :

ये चर्च 1096 ईस्वी में बना था। इंग्लैंड के नॉर्विच में स्थित इस चर्च को हैस्टिंग के युद्ध के 30 साल बाद बनाया गया था। कभी ये कैथोलिक चर्च हुआ करता था। यहां पर साल 2015 में एक तस्वीर खींची गई, जिसमें अजब गजब आकृतियां उभरी थीं। इसके बारे में चर्चा है कि ये भूतिया है।

horrible church around the world,norwich cathedral church,church of st marry the virgin,saint nicholas church,saint pual church,saint louis cathedral,holidays,travel ,डरावने चर्च

* द चर्च ऑफ संत मैरी द वर्जिन :

इंग्लैंड के क्लोफिल में छोटे से गांव के सबसे आखिरी छोर में बसे इस चर्च को चर्च ऑफ संत मैरी के नाम से भी जाना जाता है। 1848 में नए चर्च के निर्माण के बाद इस चर्च को बंद कर दिया गया था। बाद में इस चर्च को शमशान घाट में बदल दिया गया। हालांकि, बंद किये जाने के कुछ ही समय बाद से चर्च में अजीबोगरीब घटनाएं सामने आने लगीं। कुछ लोगों ने दावा किया कि यहां रहस्यमय आकृति दिखाई दी, जो थोड़े समय में जमीन से उठकर हवा में गायब हो जाती है। इतना ही नहीं चर्च में शैतान की पूजा किये जाने और काला जादू करने की भी खबरें आम है। इससे भी ज्यादा डरावनी बात ये है की यहां दफनाई गई बॉडीज भी गायब हो जाती हैं।

horrible church around the world,norwich cathedral church,church of st marry the virgin,saint nicholas church,saint pual church,saint louis cathedral,holidays,travel ,डरावने चर्च

* संत निकोलस चर्च :

यह चर्च ब्रिटेन की सबसे भूतिया जगह में से एक हैं। लोगों का मानना है कि यहां 12 भूत रहते है। इसके अलावा लोगों का कहना है कि यहां एक मास्टक का भूल भी दिकाई। अब यह बात सच है या लोगों की अफवाह, यह तो वहां रहने वाले लोग या भगवान ही बता सकते है।

horrible church around the world,norwich cathedral church,church of st marry the virgin,saint nicholas church,saint pual church,saint louis cathedral,holidays,travel ,डरावने चर्च

* संत पॉल बिशप का चर्च :

ये चर्च फ्लोरिया में 1838 में बना था। जिसे एक समुद्री तूफान ने 1846 में ढहा दिया। इस चर्च पर हमेशा से प्रकृति का प्रकोप रहा। ये चर्च कई बार बना और उजड़ा। इस चर्च में जॉन फ्लेमिंग नाम का भूत रहता है, जो अपने मूड के हिसाब से इसकी रक्षा भी करता है, तो मूड खराब होने पर उखाड़ फेंकता है।

horrible church around the world,norwich cathedral church,church of st marry the virgin,saint nicholas church,saint pual church,saint louis cathedral,holidays,travel ,डरावने चर्च

* सेंट लुईस कैथेड्रल :

फ्रेंच शासनकाल में 1850 के दशक तक बनकर तैयार ही नहीं हो पाया था। कहा जाता है कि यहां रहने वाले भूत इसे बनने ही नहीं देते थे। दरअसल, यहां फ्रेंच लोग और स्थानीय विद्रोही स्पेनिश अधिकारियों को टॉर्चर करके मार देते थे, जिसकी वजह से ये भूतिया चर्च बन गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com