भारत की 5 सबसे महँगी लग्जरी कारें

By: Ankur Thu, 23 Nov 2017 5:07:50

भारत की 5 सबसे महँगी लग्जरी कारें

भारत धीरे-धीरे लग्जरी कारों का बड़ा बाजार बनता जा रहा है। पिछले कुछ सालों में भारतीय कार बाज़ार में काफी उछाल देखा गया है। इसमें ना सिर्फ हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी या एसयूवी ही नहीं बल्कि महंगी लग्ज़री कारें भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में मंहगी लग्ज़री कारों की मांग बढ़ी है। बाजार में आए दिन नई और आधुनिकतम कार दस्तक दे रही हैं। जैसे ये कार बेहतर सुविधाएं दे रहीं हैं वैसे ही पैसे इनकी चाहत रखने वालों को खर्च करने पड़ेंगे। ये कार देश में उपलब्ध सबसे महंगी कार हैं और इनकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। आइए, एक नज़र डालते हैं देश की महंगी लग्जरी कारों की कीमत पर।

expensive cars,expensive cars in india,cars,holidays

# बुगाटी वेरॉन ग्रैंड स्पोर्ट्स : इसकी कीमत 38 करोड़ रुपये है। यही है भारत की सबसे महंगी कार। और हो भी क्यों न, आखिर यह दुनिया की सबसे तेज कार जो है। इस कार की टॉप स्पीड है 408 किमी/घंटा

expensive cars,expensive cars in india,cars,holidays

# मर्सिडीज़- बेंज़ एस 600 गार्ड : मर्सिडीज़-बेंज़ एस क्लास की आर्मर्ड वर्जन इस कार को 'एस 600' नाम से जाना जाता है। मर्सिडीज़-बेंज़ एस 600 गार्ड बैलिस्टिक प्रोटेक्शन से लैस है और इसकी पहचान सबसे सुरक्षित कार के तौर पर बनी है। कंपनी का दावा है कि ये कार धरती की सबसे सुरक्षित कार है। इस कार में वी12 पेट्रोल इंजन लगा है जो 530 बीएचपी का पावर और 830Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 7जी-ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसकी कीमत 8।9 करोड़ रुपये से शुरू है।

expensive cars,expensive cars in india,cars,holidays

# लेम्बोर्गिनी एवेंटेडर : इस गाड़ी का नाम एक फाइटिंग बुल के नाम पर आधारित है। लेम्बोर्गिनी एवेंटेडर LP700-4 रोडस्टर की भारत में लॉचिंग साल 2013 में हुई थी। इस कार में आपको कार्बन फाइबर स्प्लिट रूफ पैनल्स हैं। 6।5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 700पीएएस की मैक्स पॉवर और 689एनएम का पीक टॉर्क है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 6।55 करोड़ है।

expensive cars,expensive cars in india,cars,holidays

# रॉल्स-रॉयस फैंटम : इस शानदार कार में ट्विन-टर्बो 6।6-लीटर वी12 इंजन लगा है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 453 बीएचपी का पावर और 720Nm का टॉर्क देता है। रॉल्स-रॉयस फैंटम 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 5।9 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

expensive cars,expensive cars in india,cars,holidays

# बेंटली मलसेन : इसकी कीमत 7।5 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में बेंटली की यह कार तीसरे नंबर पर है। मलसेन की टॉप स्पीड 296 किमी/घंटा है, और 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पाने में यह 5।3 सेकंड्स लगाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com