'खिचड़ी' को कर सकते है भारत के नेशनल फ़ूड में शामिल

By: Kratika Thu, 02 Nov 2017 1:15:54

'खिचड़ी' को कर सकते है भारत के नेशनल फ़ूड में शामिल

खिचड़ी को भारत के नेशनल फूड का दर्जा मिलने वाला है। दिल्ली में 3 से 5 नवंबर तक वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन होना है। इस दौरान 4 नवंबर को खिचड़ी को ‘इंडियन कुजीन’ का दर्जा दिए जाने की घोषणा हो सकती है। इसका प्रपोजल फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री ने केंद्र सरकार को भेजा था। मिनिस्ट्री ने खिचड़ी के पक्ष में 3 तर्क भी दिए थे, जिनसे केंद्र सहमत है। अब 4 नवंबर को इस घोषणा के साथ ही यहां 800 किलो खिचड़ी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी कोशिश होगी।‘गुड फूड’ मानकर दिया जाएगा दर्जा...

khichdi,khichdi recipe,world food india,indian cuisine,national food of india

भारत की फूड इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और इस सेक्टर में इन्वेस्टमेंट लाने के लिए वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन किया जा रहा है। इस पर 65 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

जाने क्यों घोषित कर सकते है खिचड़ी को नेशनल फूड-


#खिचड़ी ऐसी डिश है, जो अमीर और गरीब हर तबके के लोगों की पसंद है।

# दाल, चावल और कुछ मसालों के इस्तेमाल से ही बनती है। साथ में स्वादिष्ट और पौष्टिक (Delicious and nutritious) होती है।

# खिचड़ी बनाने में कम समय लगता है। खर्च भी कम आता है।

# मुख्य रूप से खिचड़ी नॉर्थ इंडिया की डिश है, लेकिन अलग-अलग दालों के इस्तेमाल से साउथ इंडिया में भी खाई जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com