अपनी गाडी के इमरजेंसी किट में इन चीजों को जरुर करें शामिल
By: Kratika Fri, 22 Sept 2017 5:50:31
सिर्फ इसलिए कि आपकी गाडी अच्छी स्थिति में दिखाई देती है, इससे कोई गारंटी नहीं होती है कि कभी इसमें समस्याएं पैदा नहीं हो सकती हैं। आपको कभी नहीं पता होगा कि आपकी गाड़ी में कभी भी कोई समस्या आ सकती हैं, चाहे कितनी भी अच्छी तरह आप इसकी देखरेख करें। इसलिए ऐसी अचानक होने वाली समस्याओं से बचने के लिए, हमें अपने गाडी के इमरजेंसी किट में ये चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए
# स्पेयर टायर : सुनिश्चित करें कि आप अतिरिक्त टायर को उपयोग में लेने के लिए सक्षम हैं। टायर पंचर होने के बाद सड़क किनारे मेकेनिक का इंतजार करने से अच्छा हैं, अपनी कार में जैक कि मदद से टायर बदल लें।
# फर्स्ट ऐड किट : मेडिकल इमरजेंसी कभी भी आ सकती हैं, इसके लिए गाड़ी में मेडिकल किट तो होना ही चाहिए, जिससे कि प्राइमरी मेडिकल सुविधा हमें प्राप्त हो सकें।
# अग्निशामक यंत्र : कार में लगी एक छोटी सी चिंगारी कभी भी एक बड़ी समस्या बन सकती हैं। इसके लिए कार में अग्निशामक यंत्र हो तो हम इसे बड़ी समस्या होने से बचा सकते हैं।
# जम्पर केबल्स : कभी कभी हमारी गाड़ी कि बैटरीज डाउन हो जाती है, जिससे कि हमें परेशानी उठानी पड़ती हैं। गाड़ी सिखाने के साथ साथ हमें थोडा बहुत इंजन से भी परिचित होना चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति को हम अच्छे से संभल सकें।
# टूल किट : हर गाड़ी में टूल किट तो होना ही चाहिए। एक छोटी समस्या का इलाज अगर उसी समय हो जाये तो अच्छा होता हैं, नहीं तो वह बहुत बड़ी हो जाती हैं। तो टूल किट से आप आपकी गाड़ी में आने वाली छोटी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
# फ़्लैश लाइट : किसी भी आपातकालीन किट में फ्लैशलाइट सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक है चाहे आप एक टायर सड़क के किनारे बदल रहे हों या फ़्लैग करने की कोशिश कर रहे हों, आपात स्थिति में थोड़ी से प्रकाश से एक लंबा रास्ता तय किया जा सकता हैं।
# फ़ूड एंड वाटर : ये दोनों चीजें किसी गाड़ी क्या, जब कभी भी हम सफ़र करें हमारे पास होनी चाहिए, समस्या कभी भी कहीं भी आ सकती हैं।