करने जा रहे हैं अपनी होने वाली लाइफ पार्टनर से मुलाकात, रखें इन बातों का ख्याल

By: Ankur Mon, 03 June 2019 4:42:22

करने जा रहे हैं अपनी होने वाली लाइफ पार्टनर से मुलाकात, रखें इन बातों का ख्याल

शादी किसी भी लड़का और लड़की के लिए बहुत अहम फैसला होता हैं, जिसके बाद उनके जीवन में कई बदलाव आते हैं। शादी का यह रिश्ता आपसी समझ पर टिका होता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि शादी से पहले ही दोनों एक-दूसरे को समझे और जानें। इसके लिए लड़का-लड़की दोनों एक-दूसरे से मुलाकात करते हैं। लेकिन इस मुलाकात के समय लड़कों को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं क्योंकि आप जिससे मिलने जा रहे हैं वो आपकी पत्नी बनने जा रही है। आपकी गलती आपके रिश्ते को बनने से पहले ही बिगाड़ सकती हैं। तो आइये जानते उन ध्यान रखी जाने वाली उन बातों के बारे में।

समय से थोड़ा पहले पहुचें
मुलाकात के लिए जो समय तय किया है आप कोशिश करें कि उससे थोड़ा जल्दी ही पहुंच जाएं। पहली ही मीटिंग में आपकी होने वाली पत्नी को इंतजार करना पड़ जाए तो ये अच्छी बात नहीं है। इस दौरान आपके बारे में वो कुछ भी सोच सकती हैं। वहीं आपके पहले पहुंच जाने से लड़की को स्पेशल फील होगा।

बातों का रखें ख्याल
आपको कुछ भी बोलने से पहले इस बात का ख्याल रखना है कि उस बात से आपकी होने वाली लाइफ पार्टनर बुरा ना मान जाए। ये बात आपको जेहन में रखनी है कि इस खास मीटिंग में आपकी बोली गयी हर बात को वो ध्यान से सुनती है और उसके आधार पर आपको समझने की कोशिश करती है। आपको ऐसी बातें करनी है जिससे आपका रिश्ता मजबूत हो, ना कि रिश्ता टूटने कि कगार पर आ जाए। आप उनसे उनके करियर, जॉब, दोस्त, परिवार, वीकेंड प्लान आदि के बारे में बात कर सकते हैं। आप कोई ऐसी बात ना करें जिससे लड़की को लगे कि आप खुद को उनसे ऊंचा और बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

relationship tips,relationship tips in hindi,dating tips,first meeting with your becoming life partner tips,things to keep in mind on first meeting ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, डेटिंग टिप्स, पहली मुलाकात के टिप्स, फर्स्ट मीटिंग में लड़कों के टिप्स

ड्रेसिंग का रखें ख्याल
इस मीटिंग के लिए आप अच्छे से तैयार होकर जाएं। अपने ड्रेसिंग सेंस को अच्छा रखें। यदि आपको कपड़े चुनने में दिक्कत हो रही है तो घर पर किसी सदस्य या फिर अपने दोस्तों से सलाह ले लें। इस पहली मुलाकात के लिए भड़कीले कपड़े पहनने से बचें। ये आप दोनों के लिए शादी से पहले एक तरह की डेट ही है। शेव की जरूरत हो तो शेविंग कर लें और क्लीन तथा स्मार्ट बनकर जाएं।

साथ ले जाएं कोई तोहफा
आपको मुलाकात से पहले ही ये जानकारी हो चुकी है कि जिस लड़की से मिलने जा रहे हैं वो आपकी पत्नी बनने वाली है। इस खुशी के मौके पर आप उन्हें कुछ गिफ्ट दे सकते हैं। कोई ऐसी चीज चुनें जो उन्हें पसंद आए और आपका अच्छा प्रभाव पड़े। आपके एक छोटे से तोहफे से उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।

छूने से बचें
मीटिंग की शुरुआत के समय आप हैंडशेक और कम्फर्टेबल हो तो हग कर सकते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो होने वाली बीवी है सोचकर हाथ पकड़ कर बातें करते हैं और रोमांटिक होने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग किस करने तक के लिए आगे बढ़ जाते हैं लेकिन फर्स्ट मीटिंग में इस तरह का व्यवहार करना उचित नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com