दुनिया के इन देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय

By: Kratika Mon, 22 Jan 2018 4:27:32

दुनिया के इन देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय

घूमने-फिरने का शौक लगभग हर व्यक्ति को होता हैं। अपने देश में तो सभी घूमते हैं। लेकिन हर किसी की ख्वाहिश होती है की वो कम से कम एक बार तो घूमने विदेश जरूर जाये। कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं भी हैं जब विदेश जाने का मौका मिलता हैं लेकिन वीजा के असमंजस वाली फॉर्मेलिटीज के चलते मौका हाथ से निकल जाता हैं। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां जाने के लिए भारतियों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ मुख्य देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन देशों के बारे में।

countries without  visa,visa,hongkong,antarctica,cambodia,laos,bhutan,jordon ,दुनिया के इन देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय,भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं

* होंगकोंग : हॉन्ग कॉन्ग जैसे खूबसूरत देश में भले कौन नहीं घूमना चाहेगा। अगर आप इन गर्मियों हॉन्ग कॉन्ग जाने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए हॉन्ग कॉन्ग में 14 दिनों तक आप बिना वीजा के रह सकते हैं।

countries without  visa,visa,hongkong,antarctica,cambodia,laos,bhutan,jordon ,दुनिया के इन देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय,भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं

* अंटार्कटिका :
अंटार्कटिका घूमने का सपना है तो यहां जाना भी आसान है इस ट्रिप के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं है। यहां घूमने लायक जगह हैं- साउथ शेटलैंड आयलैंड, रोस आयलैंड, लिविंगस्टोन आयलैंड, एलिफेंट आयलैंड, लेक वोस्टोक।

countries without  visa,visa,hongkong,antarctica,cambodia,laos,bhutan,jordon ,दुनिया के इन देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय,भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं

* कंबोडिया :
कंबोडिया में एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर अंकोरवाट मंदिर है जिसे देखने हजारों लाखों पर्यटक आते हैं । अगर आप भी ये मंदिर देखने जाना चाहते हैं तो बिना वीजा के यहाँ 30 दिनों तक रह सकते हैं।

countries without  visa,visa,hongkong,antarctica,cambodia,laos,bhutan,jordon ,दुनिया के इन देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय,भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं

* लाओस : प्राकृतिक हरियाली से भरे इस देश में घूमने के लिए भी भारतीयों को वीजा की जरुरत नहीं है। यहां भी ऑन आराइवल वीजा की सुविधा उपलब्ध है।

countries without  visa,visa,hongkong,antarctica,cambodia,laos,bhutan,jordon ,दुनिया के इन देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय,भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं

* भूटान :
भूटान कभी भारत का ही हिस्सा रहा भूटान देखने का मन है तो यहां भी बिना वीजा के जाया जा सकता है। यहां घूमने लायक जगह हैं- थिम्फू, पारो, रॉयल मानस नेशनल पार्क, जयगांव

countries without  visa,visa,hongkong,antarctica,cambodia,laos,bhutan,jordon ,दुनिया के इन देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय,भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं

* जॉर्डन :
खूबसूरत देश जॉर्डन में आपको पासपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट पर ही वीजा दे दिया जाता है जिसके जरिये आप वहां बेफिक्र होकर घूम सकते हैं ।

countries without  visa,visa,hongkong,antarctica,cambodia,laos,bhutan,jordon ,दुनिया के इन देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय,भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं

* हैती :
हैती में घूमने के लिए आपको वीजा नहीं सिर्फ पासपोर्ट की आवश्यकता है जिसके जरिये आप यहाँ 3 महीने तक रह सकते हैं।

countries without  visa,visa,hongkong,antarctica,cambodia,laos,bhutan,jordon ,दुनिया के इन देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय,भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं

* इक्वाडोर :
इक्वाडोर की खूबसूरती का नजारा देखने के लिए भी आपको वीजा की जरुरत नहीं है । यहाँ भी एयरपोर्ट पर उतारते ही ऑन अराइवल वीजा की सुविधा मिलती है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com