देश के प्रसिद्द गुरूद्वारे

By: Kratika Sun, 21 Jan 2018 3:25:42

देश के प्रसिद्द गुरूद्वारे

भारत एक सर्वपंथ समादर देश हैं, जहां पर सभी धर्मों और सभी धर्म स्थलों का सम्मान किया जाता हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं सिख सम्प्रदाय के धर्म स्थल गुरुद्वारा के बारे में। गुरुद्वारा को गुरु तक पहुँचने या पाने का द्वार बताया गया हैं। गुरुद्वारा एक ऐसी जगह हैं जहां जाकर मन को एक अजीब सी शांति का अहसास होता हैं। भारत में कई गुरुद्वारा हैं जिनमें से आज हम आपको कुछ प्रसिद्द गुरुद्वारा के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं देश के प्रसिद्द गुरूद्वारे।

famous gurudwaras,holidays,bangla sahib,harminder saheb singh,takht shri patna sahib,shree keshghar sahib,sees ganj gurudwara ,देश के प्रसिद्द गुरूद्वारे

* गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब सिंह :
‘गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब सिंह’ को ‘श्री दरबार साहिब’ और ‘स्वर्ण मंदिर’ भी कहते हैं। गुरुद्वारे को बचाने के लिए महाराजा रणजीत सिंह जी ने गुरुद्वारे का ऊपरी हिस्सा सोने से ढँक दिया। इसलिए इसे स्वर्ण मंदिर का नाम भी दिया गया है। यह अमृतसर, पंजाब में स्थित है। यह सिखों का सबसे प्रमुख तीर्थ माना जाता है। इस मंदिर के चार दरवाज़े इस बात का प्रतीक हैं कि यह सभी धर्म और आस्था के लोगों के लिए खुला है।

famous gurudwaras,holidays,bangla sahib,harminder saheb singh,takht shri patna sahib,shree keshghar sahib,sees ganj gurudwara ,देश के प्रसिद्द गुरूद्वारे

* गुरुद्वारा बंगला साहिब :
मध्य दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब के रुप में मौजूद जगह पहले राजा जय सिंह की थी, जिसे बाद में गुरु हरकिशन जी की याद में एक गुरुद्वारे में तब्दील कर दिया गया। शुरुआती दिनों में इसे जयसिंहपुरा पैलेस कहा जाता था, जो बाद में बंगला साहिब के नाम से मशहूर हुआ। यह बँगला गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान से भी गहरे तक जुड़ा हुआ है।

famous gurudwaras,holidays,bangla sahib,harminder saheb singh,takht shri patna sahib,shree keshghar sahib,sees ganj gurudwara ,देश के प्रसिद्द गुरूद्वारे

* तख्त श्री पटना साहिब :
सिख धर्म के लोग तख्त श्री पटना साहिब को गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म स्थान मानते हैं इसलिए यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण गुरुद्वारों में से एक है। गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें और अन्तिम गुरू थे। गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म स्थान होने के अतिरिक्त, पटना साहिब दुनिया भर के सिखों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि गुरु तेग बहादुर भी पटना गए थे और उसी जगह पर ठहरे थे।

famous gurudwaras,holidays,bangla sahib,harminder saheb singh,takht shri patna sahib,shree keshghar sahib,sees ganj gurudwara ,देश के प्रसिद्द गुरूद्वारे

* गुरुद्वारा श्री केश्घर साहिब : गुरुद्वारा श्री केश्घर साहिब, पंजाब के आनंदपुर शहर में है। कहा जाता है कि आनंदपुर शहर की स्थापना सिखों के 9वें गुरू तेग बहादुर ने की थी। साथ ही यह गुरुद्वारा सिख धर्म के खास 5 तख्तों में से एक है। इसी कारणों से इस गुरुद्वारे को बहुत ही खास माना जाता है।

famous gurudwaras,holidays,bangla sahib,harminder saheb singh,takht shri patna sahib,shree keshghar sahib,sees ganj gurudwara ,देश के प्रसिद्द गुरूद्वारे

* सीस गंज गुरुद्वारा :
यह दिल्ली का सबसे पुराना और ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। यह गुरु तेग बहादुर और उनके अनुयायियों को समर्पित है। इसी जगह गुरू तेग बहादुर को मौत की सजा दी गई थी, जब उन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब के इस्लाम धर्म को अपनाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। यह गुरूद्वारा 1930 में बनाया गया था, इस जगह अभी भी एक ट्रंक रखा है, जिससे गुरू जी को मौत के घाट उतार दिया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com