नवरात्रि विशेष : भारत के यह 5 राज्य बनातें है नवरात्रि पर्व को कुछ ख़ास
By: Kratika Wed, 20 Sept 2017 12:52:34
नवरात्रि का त्योंहार भारत में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोउल्लास से मनाये जाने वाला त्योंहार हैं. नवरात्रि के नौ दिन सभी देवियों की पूजा की जाती हैं, कन्याओं को भोजन कराया जाता हैं तथा दान किया जाता हैं. देवियों कि पूजा बुरे पर अच्छाई का प्रतीक मानी जाता हैं. इस पर्व पर देवि माँ कि पूजा के साथ-साथ संगीत, नृत्य, और कला का प्रदर्शन किया जाता हैं. आइये जानते हैं कहाँ की नवरात्रि है जहा जाकर आपको एक बार तो जरूर मनानी चाहिए.
# पश्चिम बंगाल और असम : नवरात्रि के अंतिम चार दिन पूर्वी हिस्से में दुर्गा पूजा के रूप में ज्यादा मनाये जाते हैं. दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल, असम और बिहार में सबसे लोकप्रिय त्योहार है, और बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार दानव महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत का जश्न मनाता है.
# गुजरात : गुजरात में नवरात्रि के दौरान भारतीय संस्कृति के उत्सव और परंपराओं का अनुभव करना बहुत ही रोचक होता हैं. नवरात्रि देवी दुर्गा का जश्न मनाने के लिए समर्पित है, आप लोगों को हाथ में दीपक के साथ गबरा धुन में नाचते हुए देखेंगे. राज्य संगीत, नृत्य और भोजन के माध्यम से उत्सव के लिए बहुत प्रचलित है.
# झारखंड : दुर्गा पूजा को कई कार्निवल के साथ मनाया जाता है. त्योहार को जमशेदपुर (टाटा) , रांची, हजारीबाग , बोकारो , धनबाद जैसे शहरों में मनाया जाता है. पूजा करने के बाद , हजारों लोग पंडालों के दर्शन के लिए शाम को निकल पड़ते हैं. बच्चो के लिए कई प्रकार के क्रिड़ाओ का भी आयोजन किया जाता है.
# पंजाब : अधिकांश पंजाबी महिलाएं नवरात्रि के पहले सात दिनों के लिए उपवास करती हैं, जो माता शक्ति के सभी अवतारों का सम्मान माना जाता हैं. हर रात, जागरण होते हैं, जहां भक्त धार्मिक गीतों को गाने के लिए इकट्ठा होते हैं. अष्टमी या नवमी में, पड़ोस से नौ कन्याओं को आमंत्रित करने से उपवास होता है, जिन्हें धन, भोजन आदि सहित उपहारों से सम्मानित किया जाता है.