अगस्त के महीने में अपने पार्टनर के साथ घूमे दुनिया की इन 4 खुबसूरत जगहों पर
By: Megha Sat, 04 Aug 2018 11:11:00
घूमने फिरने के लिए किसी छुट्टी की जरूरत नही होती है। बस मौका मिलना चाहिए और साथ ही आपका पार्टनर होना चाहिए। एक और जहाँ अगस्त का महिना त्योहारों की शुरुआता करता है वही दूसरी और घुमने के लिए भी बहुत अच्छा समय होता है। इस महीने के हिसाब से जिन जगहों पर घूमने जाया जा सकता है, वो किसी जन्नत से कम नही है। जैसे ही आपको समय मिले घूमने के लिए जरुर जाये। वैसे भी त्योहारों की वजह से छुट्टियाँ आने वाली ही है तो अपनी टिकट बुक कर इन जगहों का आनन्द ले। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में...
* कैरेबियन द्वीप
कैरेबियन द्वीप पर बसा सेंट विनसेंट अगस्त महीने में घूमने के लिए सबसे
परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टीनेशन है। यहां आप हरियाली देखने के साथ यॉट में
समुद्र घूमने का मजा ले सकते हैं।
* वेस्टन ऑस्ट्रेलिया
अगस्त के महीने में वेस्टन ऑस्ट्रेलिया किसी जन्नत से कम नहीं लगता। समुद्री जीवों, पहाड़, हरियाली से भरे इस शहर को यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल है।]
* ब्राजील, पैनटेनल
इस महीने में ब्राजील के पैनटेनल शहर में आप वाइल्ड लाइफ, ट्रैकिंग, हरियाली और खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं।
*ग्रीनलैंड
ग्रीनलैंड दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। वैसे तो आप यहां किसी भी मौसम में आएं पर अगस्त के महीने में यहां आप को जन्नत नजर आएगी। बर्फ की चादर ओढ़े ग्रीनलैंड इन दिनों धूप में सुनहरा नजर आता है।