अपना क्वालिटी टाइम बिताए देश के इन 5 रोमांटिक बीच रिसोर्ट पर, यहां का माहौल बना देगा आपका मूड

By: Ankur Mundra Fri, 15 Feb 2019 1:45:40

अपना क्वालिटी टाइम बिताए देश के इन 5 रोमांटिक बीच रिसोर्ट पर, यहां का माहौल बना देगा आपका मूड

हर प्रेमी जोड़े की चाहत होती है कि अपने वैलेंटाइन के इस दिन को स्पेशल बनाया जाए और अपने पार्टनर के साथ यादगार पल बिताया जाए। ऐसे में आप देश के कुछ प्रसिद्द रोमांटिक बीच रिसोर्ट पर जा सकते हैं, जहाँ का माहौल आपके इन पलों को यादगार बना देगा। जी हाँ, देश के ये बीच रिसोर्ट आपको अपने पार्टनर के साथ कीमती वक़्त बिताने और उनको स्पेशल बनाने में मदद करते हैं। तो आइये जानते है इन देश के इन रोमांटिक बीच रिसॉर्ट्स के बारे में।

* लीला कैमिपिस्की, कोवलम

कोवलम को बीच टाउन के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर टूरिस्ट को प्राइवेट बीच में स्टे करने के लिए भी दिया जाता है। यहां प्राइवेट गार्डन भी प्रोवाइड किया जाता है, जिसका प्राइस 9000 रूपए है।

beach resorts in the world,beach resort,travel,holidays ,रोमांटिक प्लेस, पर्यटन स्थल, वैलेंटाइन स्पेशल, देशी-विदेशी पर्यटन स्थल, रोमांटिक बीच रिसॉर्ट्स

* ताज एकजोटिका, गोवा

ये रिसॉर्ट गोवा के साउथ वेस्ट कोस्ट में स्थित है। ये जगह गोवा में खाने के लिए ज्यादा फेमस है। यहां के विला का रेंट 10000 रूपए से शुरू होता है।

* रैडिसन बलू टैंपल बे रिजॉर्ट, महाबलेश्वर

ये रिजॉर्ट महाबलिपुरम में स्थित है। जहां के लैंडस्केप एक रोमांटिक फील देते हैं। इस होटल का रेंट है 9500 रूपए।

beach resorts in the world,beach resort,travel,holidays ,रोमांटिक प्लेस, पर्यटन स्थल, वैलेंटाइन स्पेशल, देशी-विदेशी पर्यटन स्थल, रोमांटिक बीच रिसॉर्ट्स

* अगत् ती आइलैंड रिसॉर्ट, लक्षद्वीप

ये रिसॉर्ट लक्ष्द्वीप में स्थित है। ये जगह लंगूस, सिल्वर बीचेस, लश ग्रीन, कोकोनट पाल्म से घिरी हुई है। इस होटल का रेंट 5000 -9000 है।

* पार्क हयतत रिसॉर्ट एंड स्पा, गोवा

यह जगह एयरपोर्ट के पास , प्रिस्टिीन बीच पर स्थित है। जहां सुंदर गार्डन और बीच रिसॉर्ट हैं। यहां का किराया 7 से 12 हजार रूपए है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com