PICS इस द्वीप पर हर साल लगता है 12 करोड़ केकड़ों का मेला
By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Aug 2017 5:22:05
ऑस्ट्रेलिया के क्रिसमस द्वीप पर 12 करोड़ केकड़ों का जमावड़ा हर साल नजर आता है। ये केकड़े जंगल, इंसानों के घर, रेस्तरां, बार, बस स्टॉप, सड़कें और न जाने कितनी ही जगह पर दिखाई देते हैं। ये केकड़े हर साल प्रजनन करने के लिये क्रिसमस द्वीप के एक छोर स्थित जंगल से दूसरे छोर स्थित भारतीय महासागर तक का सफर तय करते हैं।
सड़कें इन केकड़ों की वजह से पूरी तरह लाल हो जाती है। हर साल हजारों केकड़े सड़क पर वाहनों के नीचे आकर मर भी जाते हैं। यह द्वीप 52 वर्गमील क्षेत्रफल का है और इसकी आबादी करीब 2000 लोगों की है। इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग इन केकड़ों को देखने पहुंचते हैं।
हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें...
https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i