बेडरूम की साज सज्जा से करे रोमांस का मज़ा दुगना
By: Kratika Sat, 22 July 2017 9:26:30
बेडरूम घर का वह हिस्सा होता है जहां आप और आपके पार्टनर का प्यार पनपता है और आपके रिश्ते को एक नया पड़ाव हासिल होता है। संबंधों को आनंदमयी बनाए रखने के लिए रोमांटिक मूड का होना जितना महत्वपूर्ण होता है, उससे भी ज्यादा जरूरी है बेडरूम का ऐसा माहौल, जो उन खास पलों को और भी रंगीन बना दे। याने जब आपका पार्टनर बेडरूम में आए तो आपके आगोश में कुछ इस तरह समा जाए कि वह पल दूसरे पलों से खास बन जाएं।
# खुशनुमा रंग चुनें
अपने बेडरूम के लिए रंगों का चयन करना सजावट करने जितना ही महत्वपूर्ण है। रंग आपको भावनाओं से जोडऩे का काम करते हैं। अपने घर या बेडरूम को सजाने के लिए केवल उन्हीं रंगों का प्रयोग करें जो आपको, आपके पार्टनर या आपके परिवार को पसंद हो। इसकी चिंता मत कीजिए कि नए तरीके या फैशन गुरु क्या कहते हैं। बस ध्यान रहे कि जो भी रंग आप कमरे के लिए चुनें, वो आप दोनों को खुशनुमा एहसास कराए।
# हॉट फोटो
पार्टनर की चाहत को बढाने के लिए रूम में कुछ ऎेसे सेक्सी क्रिस्टल से जोडे व फोटो रखे, जिसमें जोडों ने आधे-अधूरे कपडे पहने रखे हो और रोमांटिक पोज में हो। तस्वीर बेडरूम में ऎसी जगह लगाए जो पार्टनर को सीधे दिखाई दे। आपका इस तरह का कलेक्शन आप दोनों के प्यार को और भी बढा देगा, क्योकि जब आप उस जोडे को देखेंगे तो आपका भी दिल मचल उठेगा अपने पार्टनर के साथ शरारत करने का।
# सेक्सी ड्रेस
सेक्सी ड्रेस मूड को और भी सेक्सी बना देती है इसलिए बेडरूम में सेक्सी ड्रेस जैसे, ट्रांसपेरेंट नाइटी, हाफ पैंट व स्टाइलिश इनवियर पहने, जो पार्टनर की कामभावना को बढाए और बिना कुछ बोले वो आपसे लिपट जाए।
# खुशबू
कमरा महकता हुआ हो तो शरीर की आधी थकान दूर होकर रोमांस का आधा मूड तो खुद ही बन जाता है। आजकल बाजार में आपको सुगंधित स्प्रे आसानी से व बहुत सारी खुशबूओं में मिल जाएंगे। इसे आप अपने कमरे की बेडशीट, पर्दे पर छिड़क सकते हैं। यह नि:संदेह आपको हर वक्त ताजगी का एहसास दिलाएगा।
# सॉटिन से बढाए
प्यार
सॉटिन का मुलायम स्पर्श प्यार को और भी ज्यादा बढाता ह। अगर आप भी प्यार में थोड़ा ट्विस्ट चाहते हैं तो बेड पर सॉटिन की बेडशीट बिछाएं, ताकि सॉटिन के मुलायम स्पर्श से प्यार का मजा ही अलग है।
# रोमांटिक म्यूजिक बजाएं
संगीत ऐसी चीज है जो आपका मूड अच्छा या खराब कर सकता है। ऐसा म्यूजिक चुनें जिसे सुनकर आप दोनों को अच्छा लगे। खासकर ऐसे गाने जरूर लगाएं जिनका विशेष अर्थ हो, या जिनसे आपकी यादें जुड़ी हों। यकीन मानिए, यह आप दोनों के बीच ऐसा खुशनुमा व सुखद एहसास पैदा कर देगी जिसकी आपने शायद कल्पना भी न की हो।
# मोमबत्तियों से सजाएं
कुछ लोग अपने कमरों को सजाने के लिए खूबसूरत मोमबत्तियों का भी प्रयोग करते हैं। खूबसूरत व रंगबिरंगी मोमबत्तियां व हल्की रंग की लाइटें आपके कमरे में चार-चांद लगा देंगे। मोमबत्ती की रौशनी एक अलग ही तरह का रोमांटिक माहौल पैदा करती है। अपने पार्टनर को रोमांटिक माहौल देने के लिए अलग-अलग रंगों की सुगंधित मोमबत्तियों से बेहतर विकल्प कुछ और हो ही नहीं सकता।