दुनिया के 6 सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदान

By: Kratika Thu, 09 Nov 2017 3:33:52

दुनिया के 6 सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदान

क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट को महज़ एक खेल नहीं बल्कि धर्म की तरह मानते हैं। जैसे लोग ईश्वर के दर्शन करने मन्दिर जाते हैं वैसे ही क्रिकेट प्रेमी अपने चहेते सितारों को अपनी आंखों के सामने देखने और क्रिकेट का लुत्फ़ उठाने स्टेडियम जाते हैं।भले ही आपको क्रिकेट में दिलचस्पी हो या न हो, लेकिन इन क्रिकेट मैदानों की खूबसूरती आपके मन को ज़रूर प्रभावित करेगी।

beautiful cricket grounds,amazing stadiums,holidays,cricket grounds

* कैप्टाउन-Newlands

केपटाउन की ख़ूबसूरती से तो हर न्यूज़ीलैंड वासी पहले से ही वाकिफ है। निःसंदेह यह स्टेडियम दुनिया के सबसे आकर्षक क्रिकेट मैदानों में से एक है।

beautiful cricket grounds,amazing stadiums,holidays,cricket grounds

*भारत-धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश का यह क्रिकेट स्टेडियम, दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम है। ठण्ड के मौसम में स्टेडियम के पीछे दिखने वाली पहाड़ों की चोटियों पर जब बर्फ की चादर बिछी होती है तब यहाँ का नजारा जन्नत से कम नहीं होता है।

beautiful cricket grounds,amazing stadiums,holidays,cricket grounds

* लंदन-Lords

कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए तो 'लॉर्ड्स' का मैदान एक ड्रीम वेन्यू है। इस ऐतिहासिक मैदान में 4 वर्ल्ड कप के फाइनल खेले जा चुके हैं।1814 में बना यह मैदान दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है।

beautiful cricket grounds,amazing stadiums,holidays,cricket grounds

*ऑकलैंड- ईडन पार्क
न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े शहर में स्थित ईडन पार्क दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मैदानों में से एक है। 83 साल पुराना यह मैदान दुनिया के सबसे आकर्षक और खूबसूरत।

beautiful cricket grounds,amazing stadiums,holidays,cricket grounds

* ढाका-शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम
बांग्लादेश के ढाका में स्थित इस मैदान के लोग दीवाने हैं। सूरज डूबने के समय यहाँ का नज़ारा कुछ अलग ही होता है। बांग्लादेश का यह स्टेडियम दुनिया के खूबसूरत स्टेडियम्स की श्रेणी में तीसरे स्थान पर है।

beautiful cricket grounds,amazing stadiums,holidays,cricket grounds

*ऑस्ट्रेलिया- एडिलेड, ओवल
दुनिया का पहला 'दिन-रात्रि' टेस्ट मैच इस स्टेडियम में खेले जाने के पीछे का कारण है, इस स्टेडियम की खूबसूरती। यह स्टेडियम भी उन्ही कुछ खूबसूरत स्टेडियम्स में से एक है जहाँ दर्शक खुदको चाहें भी तो जाने से रोक नहीं पाते।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com