ये भारत के 5 अनसुलझे रहस्य आपको हैरान कर देंगे

By: Lifeberrys Mon, 13 Feb 2017 1:15:26

ये भारत के 5 अनसुलझे रहस्य आपको हैरान कर देंगे

भारत में कई रहस्य ऐसे है जो आज तक अनसुलझे है। लोग इनको केवल महज बातें या वहम मानकर टाल भी देते है लेकिन वास्तव में देखा जाये तो आज तक इनका पूरी तरह से जवाब कोई नहीं दे पाया है। जानिए कौनसे है ऐसे रहस्य जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान-

शापित गांव कुलधारा

5 unsolved mysteries that will blow your mind,unsolved mysteries of india

जैसलमेर से 15 किमि दूर इस गांव के बारे में कहा जाता है कि यहाँ के लोग इस क्षेत्र के दीवान से तंग आकर एक ही रात में ये गांव छोडकर चले गए और इस जगह को श्राप दे गए। इसके बाद जिसने भी इस गांव पर कब्ज़ा करने की कोशिश की है उसकी मौत हो गई।

सिंधु घाटी सभ्यता

5 unsolved mysteries that will blow your mind,unsolved mysteries of india

सिंधु घाटी सभ्यता आज से कई साल पहले इतनी उन्नत कैसे थी इस बात का कोई ठोस व्याख्या नहीं कर पाया है। उस से भी बडा रहस्य ये है कि इस सभ्यता का अंत कैसे हुआ जो विशेषज्ञों के लिए आज भी चुनोती बनी हुई है।

सैनिक का भूत

5 unsolved mysteries that will blow your mind,unsolved mysteries of india

बाबा हरभजन सिंह  नाम के ये सैनिक कभी नाथुला दर्रे में शहीद हुए थे। कहा जाता है की आज भी उनकी आत्मा इस क्षेत्र में ड्यूटी देने वाले सैनिको की रक्षा करता है। आर्मी के जवान भी इनके प्रति श्रद्धा रखते हैं।

प्रहलाद जानी उर्फ़ माताजी

5 unsolved mysteries that will blow your mind,unsolved mysteries of india

प्रह्लाद जानी, लोगों में माताजी के नाम से मशहूर हैं और दावा करते है कि 70 साल से बिना कुछ खाये पीये जीवित है। विशेषज्ञों की टीम ने इन पर 15 दिन तक निगरानी भी रखी पर आश्चर्य जनक रूप से भूख प्यास के कोई लक्षण इन पर दिखाए नहीं दिए।

सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु

5 unsolved mysteries that will blow your mind,unsolved mysteries of india

बोस की मृत्यु के के बारे में कई बातें सामने आती रही है कि इनकी मृत्यु 1945 में विमान दुर्घटना में ताइवान में हो गई। बाद में भी बोस के जीवित रहने की ख़बरें आती रही लेकिन उनमें कितनी सच्चाई थी ये कोई नहीं जान पाया। सरकार ने भी आधी अधूरी जानकारी इस बारे में अभी तक जारी की हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com