विश्व के 5 अजीबोगरीब झरने जिनको शायद आपने अपने जीवन में नहीं देखें होंगे

By: Ankur Mon, 18 Dec 2017 5:36:37

विश्व के 5 अजीबोगरीब झरने जिनको शायद आपने अपने जीवन में नहीं देखें होंगे

झरने का नाम सुनते ही हमारे मन में एक इमेज बनती हैं सुन्दर और शांति। लेकिन दुनिया में कुछ हरने ऐसे हैं जो केवल अपनी ख़ूबसूरती के लिए नहीं, अपनी विचित्र प्रकृति के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे झरनों के बारे में जो आपने अपने जीवन में कभी नहीं देखे होंगे। यहां तक कि इनके बारे में सोचा भी नहीं होगा क्योंकि यह कुछ ऐसे झरने हैं जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे। तो आइये जानते हैं उन झरनों के बारे मने।

most weird waterfall around the world,waterfalls around the world,waterfalls,hostel waterfall california,cameron waterfall canada,travel,holidays ,हॉस्टल फॉल कैलिफ़ोर्निया,कैमरॉन फॉल्स,कनाडा,रूबी फॉल्स,टेनेसी,पामुकक्ले वाटरफॉल,तुर्की,अंडरवाटर वाटरफॉल,मॉरिशस

* हॉस्टल फॉल कैलिफ़ोर्निया

यह झरना करीब 1560 फीट की ऊंचाई से गिरता है सर्दियों में इसका बहाव तेज हो जाता है और यह माना जाता है कि फरवरी के आखिरी दो हफ्तों में इस झरने का रंग बदल जाता है। यह हॉस्टल फाल से एक जलने वाला झरना बन जाता है। जैसे ही रात होती है यह झरना लाल रंग का हो जाता है। यह देखकर यहां आए सैलानियों को ऐसा प्रतीत होता है कि आग लग गई हो।

most weird waterfall around the world,waterfalls around the world,waterfalls,hostel waterfall california,cameron waterfall canada,travel,holidays ,हॉस्टल फॉल कैलिफ़ोर्निया,कैमरॉन फॉल्स,कनाडा,रूबी फॉल्स,टेनेसी,पामुकक्ले वाटरफॉल,तुर्की,अंडरवाटर वाटरफॉल,मॉरिशस

* कैमरॉन फॉल्स, कनाडा

कनाडा के अल्बर्टा नामक स्थान में स्थित है कैमरॉन फॉल। यदि आप इसको देखने के लिए जून के महीने में जाते हैं तो यह आपको आम झरनों की तरह सफेद नहीं बल्कि गुलाबी रंग का मिलेगा। भारी वर्षा होने पर इसमें एक पदार्थ एग्रीलाइट इसके पानी में मिल जाता है और धूप में इसका पानी पिंक रंग का चमकने लगता है।

most weird waterfall around the world,waterfalls around the world,waterfalls,hostel waterfall california,cameron waterfall canada,travel,holidays ,हॉस्टल फॉल कैलिफ़ोर्निया,कैमरॉन फॉल्स,कनाडा,रूबी फॉल्स,टेनेसी,पामुकक्ले वाटरफॉल,तुर्की,अंडरवाटर वाटरफॉल,मॉरिशस

* रूबी फॉल्स, टेनेसी

यह वाटरफॉल अमेरिका का सबसे गहरा वाटरफॉल माना जाता है। हर साल यहां 4 लाख से अधिक विजिटर्स आते हैं। यह सुरंग की तरह दिखाई देता है। इस 145 फीट के वाटर फॉल का नाम रूबी लेमबर्ट इसकी खोज करने वाली महिला के नाम पर पड़़ा है। इसके पानी में अधिक मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है।

most weird waterfall around the world,waterfalls around the world,waterfalls,hostel waterfall california,cameron waterfall canada,travel,holidays ,हॉस्टल फॉल कैलिफ़ोर्निया,कैमरॉन फॉल्स,कनाडा,रूबी फॉल्स,टेनेसी,पामुकक्ले वाटरफॉल,तुर्की,अंडरवाटर वाटरफॉल,मॉरिशस

* पामुकक्ले वाटरफॉल, तुर्की

तुर्की भाषा में पामुकक्ले का मतलब रुई का महल होता है यह वाटरफॉल तुर्की के साउथ वेस्ट में स्थित है। 1970 में इस वॉटर फॉल को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट पर जगह दी थी। यह झरना करीबन 8807 फीट लंबा और 1970 फीट चौड़ा है। इसकी ऊंचाई करीबन 525 फुट है। यह एक अनोखा झरना है क्योंकि इसके ऊपर पत्थर की एक छत नुमा आकार बन जाता है इसलिए यह बाथिंग स्पॉट के रूप में भी प्रसिद्ध है।

most weird waterfall around the world,waterfalls around the world,waterfalls,hostel waterfall california,cameron waterfall canada,travel,holidays ,हॉस्टल फॉल कैलिफ़ोर्निया,कैमरॉन फॉल्स,कनाडा,रूबी फॉल्स,टेनेसी,पामुकक्ले वाटरफॉल,तुर्की,अंडरवाटर वाटरफॉल,मॉरिशस

* अंडरवाटर वाटरफॉल, मॉरिशस

पानी के अंदर झरना होना संभव नहीं है। मॉरिशस महासागर में ऐसा वाटरफॉल होने का अहसास होता है। यह बालू और गाद की वजह से होता है। यह झरना काफी गहराई में नजर आता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com