भारत के ये 5 गाँव है बेहद मशहूर, अपनी रोचक विशेषता के लिए प्रसिद्द

By: Ankur Thu, 07 Mar 2019 12:23:38

भारत के ये 5 गाँव है बेहद मशहूर, अपनी रोचक विशेषता के लिए प्रसिद्द

भारत देश को गाँवों का देश माना जाता है जहाँ पर इनका अनोखा संगम और तालमेल देश की संस्कृति को उजागर करता है। कहा जाता है कि असली भारत का नजारा गावों में ही मिलता हैं। आज हम आपको देश के ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी अनोखी विशेषता के चलते पूरे विश्व में जाने जाते है और यहाँ जाना आपके लिए एक अद्भुद अहसास होता हैं। तो आइये जानते है देश के उन गाँवों के बारे में जो माने जाते है विशेष।

* इस गांव में कुछ भी छुआ तो जुर्माना लगता है

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के अति दुर्गम इलाके में स्तिथ है मलाणा गाँव। इसे आप भारत का सबसे रहस्यमयी गाँव कह सकते है। यहाँ के निवासी खुद को सिकंदर के सैनिकों का वंशज मानते है। यहां पर भारतीय क़ानून नहीं चलते है यहाँ की अपनी संसद है जो सारे फैसले करती है। मलाणा भारत का इकलौता गाँव है, जहाँ मुग़ल सम्राट अकबर की पूजा की जाती है।

famous villages in india,indian villages,special villages,weird villages ,भारत के अनोखे गाँव, देश के अनोखे गाँव, देश के स्पेशल गाँव, अनोखी विशेषता के लिए प्रसिद्द गाँव

* एक गांव जहां आज भी राम राज्य है

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के नेवासा तालुके में शनि शिन्ग्नापुर भारत का एक ऐसा गाँव है जहाँ लोगों के घर में एक भी दरवाजा नही है यहाँ तक की लोगों की दुकानों में भी दरवाजे नही हैं, यहाँ पर कोई भी अपनी बहुमूल्य चीजों को ताले चाबी में बंद करके नहीं रखता फिर भी गाँव में आज तक कभी कोई चोरी नही हुई।

* अपनी परंपरा के लिए चर्चित

कुछ गांव ऐसे भी हैं जो अपनी परंपराओं के लिए चर्चित हैं। भारत में ऐसे कई गांव हैं जहां उनकी परंपराएं वहां के लोग दशकों से निभा रहे हैं। कुछ गांवों की परंपराएं आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी। जैसे उत्तर प्रदेश का एक अनोखा गांव है बामनौली जहां पर इंसान के नाम के पीछे यदि आप कुत्ता, बिल्ली या भेड़िया लगा दें तो कोई बुरा नहीं मानता। यहां के लोग सालों से एक-दूसरे को पशु-पक्षियों के नाम से पुकारते हैं और इस परंपरा पर गर्व भी महसूस करते हैं। वैसे ये गांव उतना ही आधुनिक भी है। यह भारत के उन चुनिंदा गांवों में से है जिसकी अपनी वेबसाइट है।

famous villages in india,indian villages,special villages,weird villages ,भारत के अनोखे गाँव, देश के अनोखे गाँव, देश के स्पेशल गाँव, अनोखी विशेषता के लिए प्रसिद्द गाँव

* सबसे गीला गांव

भारत के मेघालय राज्य में बसा है Mawsynram गांव जहां दुनिया में सबसे ज़्यादा बारिश होती है। पूरे साल में यहां 467 इंच यानि 38.9 फ़ीट बारिश होती है। यहां के लोगों ने इस मौसम के लिए खुद को बखूबी ढाला है। हर वक़्त यहां के लोग बांस से बने रेनकोर्ट पहने हुए होते हैं और बड़े ही आराम से अपने रोज़मर्रा के काम करते हैं।

* गर्व महसूस करता गाँव

सिर्फ गुदगुदाने वाले नाम या विकास से दूर रहना ही हमारे ग्रामीण इलाकों की हकीकत नहीं है। 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले सीजन में एक सवाल पूछा गया था कि एशिया का सबसे शिक्षित गांव कौन सा है? जवाब था अलीगढ़ का 'धौर्रा माफी' गांव। इस गांव को 2008 में सबसे शिक्षित गांव के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली थी। इस गांव की गलियां प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर व एनआरआइ से गुलजार है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com